Top Trading Ideas: इन शेयरों में खरीदारी कराएगी मुनाफा, जानिए एक्सपर्ट्स क्यों जता रहे हैं डबल भरोसा

Top Trading Ideas: खुलते ही बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी करीब 70 प्वाइंट गिरकर 24650 के करीब पहुंचा। नया शिखर बनाने के बाद बैंक निफ्टी में भी हल्का दबाव देखने को मिल रहा है

अपडेटेड Jun 03, 2025 पर 12:48 PM
Story continues below Advertisement
कविता जैन Oberoi Realty के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1740 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।

Top Trading Ideas: खुलते ही बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी करीब 70 प्वाइंट गिरकर 24650 के करीब पहुंचा। नया शिखर बनाने के बाद बैंक निफ्टी में भी हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में आज फिर outperformance करते नजर आए। इस बीच IT, FMCG और कैपिटल गुड्स में आज सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। तीनों सेक्टर इंडेक्स करीब आधा परसेंट नीचे कामकाज कर रहे है। वहीं रियल्टी, मेटल और सरकारी बैंकों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। मेटल में हिंदुस्तान जिंक 3% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। केमिकल और फर्टिलाइजर में तूफानी तेजी देखने को मिली। दीपक फर्टिलाइजर्स करीब 8 परसेंट दौड़ा है और रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। FACT, नेशनल फर्टिलाइजर्स भी 10 परसेंट भागा है। उधर RFC करीब 8 परसेंट चला है। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

Indian Hotels- प्रकाश गाबा Indian Hotels के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 775 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 800 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।


मानस जयसवाल की पसंद

AU Small Finance Bank- मानस जयसवाल AU Small Finance Bank

के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 709 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 740 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

PNB Housing Finance- आशीष बहेती PNB Housing Financeके शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1050 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1090 - 1120 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

सोमिल मेहता की पसंद

IRFC- सोमिल मेहता IRFC के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 138 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 150 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

गौरांग शाह की पसंद

Godrej Consumer Products- गौरांग शाह ने Godrej Consumer Product पर पोजिशनल खरीदारी की सलाह दी है।

कविता जैन की पसंद

Oberoi Realty-कविता जैन Oberoi Realty के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1740 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1820 - 1840 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

 

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।