Credit Cards

Top trading ideas: 3-6 महीने के नजरिए से बाजार में निवेश के अच्छे मौके, ये 18 शेयर लहराएंगे तेजी का परचम - Macquarie

Top picks: लेमन ट्री होटल्स में मैक्वायरी की 210 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज का कहना है कि इसमें देश की दूसरी बड़ी होटल कंपनी बनने की क्षमता है

अपडेटेड Apr 02, 2025 पर 6:03 PM
Story continues below Advertisement
Top picks: लेमन ट्री होटल्स में मैक्वायरी की 210 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज का कहना है कि इसमें देश की दूसरी बड़ी होटल कंपनी बनने की क्षमता है

ट्रंप के जवाबी टैरिफ से पहले बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है। बाजार शानदार तेजी के साथ बढ़त पर बंद हुआ है। सेंसेक्स-निफ्टी मजबूत तेजी के साथ बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में निफ्टी ने आज 23,350 का स्तर छुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी बैंक 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। निफ्टी रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। IT, फार्मा, ऑटो और PSU बैंक इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिली। इस बीच मैक्वायरी (Macquarie) ने अपनी रिपोर्ट में टॉप 18 ट्रेडिंग आइडियाज बताए हैं। मैक्वायरी को कौन से 18 शेयर पसंद है और इसके पीछे की वजह क्या है? आइए इस पर डालते हैं एक नजर।

पहले जान लेते हैं कि क्या है Macquarie की निवेश स्ट्रैटेजी। ब्रोकरेज का कहना है कि 3-6 महीने के नजरिए से बाजार में निवेश के अच्छे मौके नजर आ रहे हैं। मजबूत फंडामेंटल शेयर के साथ कोर पोर्टफोलियो होल्डिंग्स बनाएं। इस समय 3 साल में डबल होने का दम रखने वाले कई मिड-स्मॉलकैप शेयर नजर आ रहे हैं।

Macquarie की टॉप पिक्स


RELIANCE IND: रिलायंस इंडस्ट्रीज में मैक्वायरी की 1,500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज का मानना है कि रिन्यूएबल एनर्जी के कमीशन पर पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। अगले 6-12 महीने में जियो का डीमर्जर संभव हैं। ये कंपनी के लिए अच्छा फैसला होगा।

NTPC : एनटीपीसी में मैक्वायरी की 475 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। कंपनी का हीटवेव से लॉन्ग टर्म में पावर क्षमता बढ़ाने पर जोर है। इससे कंपनी को फायदा होगा।

WIPRO : विप्रो में मैक्वायरी की 320 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज मानना है कि अगले 1 साल में कंपनी का डिविडेंड यील्ड 5-6 फीसदी संभव है।

TATA MOTORS : टाटा मोटर्स में मैक्वायरी की 826 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। कंपनी को JLR के प्रदर्शन,प्रीमियमाइजेशन और अच्छे मार्जिन से फायदा होगा।

BEL : बीईएल में मैक्वायरी की 350 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। FY26 में मजबूत गाइडेंस की उम्मीद है। एक्सपोर्ट ग्रोथ से EPS को बूस्ट संभव है।

SHRIRAM FINANCE : श्रीराम फाइनेंस में मैक्वायरी की 800 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। बेहतर लिक्विडिटी, एसेट क्वालिटी स्थिर रहने से कंपनी को फायदा होगा।

TCS : टीसीएस में मैक्वायरी की 5,620 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। कंपनी की EBIT मार्जिन 26-28% रहने की उम्मीद है। FY25-27 में 15% EPS CAGR ग्रोथ संभव है।

HDFC BANK : एचडीएफसी बैंक में मैक्वायरी की 2,300 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगले 2 साल में RoA की स्थिति बेहतर रहेगी। EPS ग्रोथ High-Teen में रहने की उम्मीद है।

SUN PHARMA: सन फार्मा में मैक्वायरी की 2,100 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज का कहना है कि ब्रांडेड बिजनेस सेगमेंट में मुनाफा बेहतर रहने की उम्मीद है। FY25-27 में RoE 18% और EPS ग्रोथ 16% संभव है।

M&M: महिंद्रा एंड महिंद्रा में मैक्वायरी की 3,643 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज का कहना है कि नए मॉडल लॉन्च से PV वॉल्यूम बेहतर रहेगी।

TRENT: ट्रेंट में मैक्वायरी की 7,000 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज का कहना है कि लंबी अवधि में EPS और RoE ग्रोथ 30% संभव है।

PFC: पीएफसी में मैक्वायरी की 660 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज का कहना है कि पावर सेक्टर में कैपेक्स से कंपनी की लोन ग्रोथ आउटलुक बेहतर नजर आ रही है।

IRCTC: पीएफसी में मैक्वायरी की 900 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। मैक्वायरी का कहना है कि कंपनी का FCF मार्जिन 30% रहने की उम्मीद है। RoE और RoIC भी 30% रहने की उम्मीद है।

UNO MINDA : UNO MINDA में मैक्वायरी की 260 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। मैक्वायरी का कहना है कि FY25-27 में कंपनी की CAGR अर्निंग ग्रोथ 25% संभव है।

AB CAPITAL : एबी कैपिटल में मैक्वायरी की 260 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान AB CAPITAL की AUM CAGR ग्रोथ 25% रहनी संभव है।

DEVYANI INTERNATIONAL : देवयानी इंटरनेशनल में मैक्वायरी की 215 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज का कहना है कि बेहतर सेल्स ग्रोथ और मार्जिन से स्टॉक को सपोर्ट मिलेगा। सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) 10-11 फीसदी रहने की उम्मीद है।

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल

DELHIVERY : DELHIVERY में मैक्वायरी की 380 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज का कहना है कि PTL कारोबार में सुधार से कंपनी को फायदा होगा। एक्सप्रेस पार्सल में मार्केट शेयर बढ़ने की उम्मीद है।

LEMON TREE HOTELS: लेमन ट्री होटल्स में मैक्वायरी की 210 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज का कहना है कि इसमें देश की दूसरी बड़ी होटल कंपनी बनने की क्षमता है। FY25-28 में 40% EPS CAGR ग्रोथ संभव है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।