Credit Cards

Top trading ideas: निफ्टी न्यू हाई के करीब, जून सीरीज में डबल डिजिट कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर

Top trading ideas: बाजार जानकारों का कहना है कि मजबूत मोमेंटम और पिछले आठ दिनों के कंसोलीडेशन से आए ब्रेकआउट को देखते हुए लगता है कि निफ्टी आने वाले सत्रों में 18700-18800 की और मार्च करता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 18400-18300 के स्तरों पर सपोर्ट। यहां तक कि ऑप्शंस डेटा से भी संकेत मिलता है कि निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 18400-18200 पर अहम सपोर्ट है। आगे ये 18700-19000 की तरफ जाता दिख सकता है

अपडेटेड May 29, 2023 पर 12:04 PM
Story continues below Advertisement
एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स में 97 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 108-112 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top trading ideas: 26 मई को बाजार पिछले हफ्ते के अपने सारे नुकसान की भरपाई करते हुए इस कैलेंडर वर्ष को हाई पर पहुंच गया था। शुक्रवार को बेंचमार्क सूचकांकों में शानदार रैली देखने को मिली थी। चौतरफा खरीदारी के बीच पिछले हफ्ते के दौरान मेटल, फार्मा, आईटी और एफएमसीजी में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली थी। नतीजतन, निफ्टी 50 इंडेक्स पिछले हफ्ते लगभग 300 अंक या 1.6 फीसदी बढ़कर 18499.35 पर बंद हुआ था। निफ्टी लगातार नौवें हफ्ते हायर हाई बनाते हुए वीकली चार्ट पर एक मजबूत तेजी कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था।

    बाजार जानकारों का कहना है कि मजबूत मोमेंटम और पिछले आठ दिनों के कंसोलीडेशन से आए ब्रेकआउट को देखते हुए लगता है कि निफ्टी आने वाले सत्रों में 18700-18800 की और मार्च करता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 18400-18300 के स्तरों पर सपोर्ट। यहां तक कि ऑप्शंस डेटा से भी संकेत मिलता है कि निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 18400-18200 पर अहम सपोर्ट है। आगे ये 18700-19000 की तरफ जाता दिख सकता है।

    एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि हमें डेली टाइम फ्रेम चार्ट पर ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है और निफ्टी हमें 18700 की तरफ बढ़ता दिख सकता है। अगर ये गति कायम रहती है तो फिर निफ्टी 18700 को भी पार करके नई जल्द ही नई ऊंचाई नापता दिख सकता है। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 18350 पर पहला और 18200 पर दूसरा बड़ा सपोर्ट है।


    एक्सपर्ट्स के सुझाये ऐसे 10 स्टॉक जिनमें अगले 3-4 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

    कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की टॉप पिक्स

    United Breweries: Buy | LTP: Rs 1,460: शॉर्ट टर्म में गोता लगाने बाद यूनाइटेड ब्रुअरीज में फिर से तेजी आई है। यह स्टॉक दिसंबर 2022 में 1800 रुपये के स्तर पर था और कुल मिलाकर 5 महीने से भी कम समय में ये भारी गिरावट के साथ 1350 रुपये के स्तर पर आ गया। अब इस स्टॉक में एक पुल बैक रैली दिखने की संभावना है। ऐसे में इस स्टॉक में दे किस्तों में खरीदारी की सलाह होगी। मौजूदा स्तरों पर 50 फीसदी खरीदारी और बाकी आधी खरीदारी 1350 रुपये के आसपास मिलने पर करें। इसके लिए 1300 रुपये का स्टॉप लॉस लगाएं। संभावित पुलबैक में ये स्टॉक 1650 रुपये की ओर बढ़ सकता है। इसके लिए 1550 रुपए पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

    Jindal Steel & Power: Buy | LTP: Rs 520 | जिंदल स्टील एंड पावर में 490 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 580 रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 11.5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। स्टॉक ने 500 रुपये पर करेक्शन का पहला चरण पूरा कर लिया है। यह स्टॉक के लिए प्राइस और टाइम करेक्शन दोनों था। इस करेक्शन के दौर में स्टॉक 620 रुपये से टूटकर चार महीने 500 रुपये पर आ गया। ये 300 रुपये के स्तर से इसके पहले स्टॉक में आई रैली का 50 फीसदी है।

    वेव थ्योरी के आधार पर, यह उच्च स्तर पर ट्रेंड करना शुरू कर देगा और निकट अवधि में एक बड़े पुलबैक की तैयारी करेगा। हमें 490 रुपये के सख्त स्टॉप-लॉस के साथ खरीदार बनना चाहिए। वेव थ्योरी के आधार पर देखें अब इस स्टॉक में तेजी आनी चाहिए। निकट की अवधि में स्टॉक एक बड़े पुलबैक की तैयारी करता दिख सकता है। ऐसे में हमें इस स्टॉक में 490 रुपये के सख्त स्टॉप-लॉस के साथ खरीदार बनना चाहिए।

    Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

    Axis Bank: Buy | LTP: Rs 927 | एक्सिस बैंक में 904 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 970 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। स्टॉक में क्रमिक तौर पर धीरे-धीरे बढ़त हुई है। ये स्टॉक मध्यम अवधि में 960-970 रुपये तक जा सकता है। पिछले दो हफ्तों से, स्टॉक 908-930 रुपये की तंग ट्रेडिंग रेंज में है। यह एक तेजी का सिलसिला हो सकता है, जो स्टॉक को 970 रुपये के स्तर की ओर बढ़ने में मदद कर सकता है।

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज नंदीश शाह की टॉप पिक्स

    Karnataka Bank: Buy | LTP: Rs 143.75 | कर्नाटका बैंक में 135 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 154-161रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। यह डेली टाइफ्रेम पर डाउन वर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट देता दिखा है। भाव में बढ़त के साथ-साथ वॉल्यूम में भी बढ़त देखने के मिली है जो स्टॉक में तेजी कायम रहने के संकेत हैं। मोमेंटम ऑसिलेटर्स - आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 11) और एमएफआई (मनी फ्लो इंडेक्स 10) का रुझान ऊपर की ओर बना हुआ है। इसके साथ ही ये डेली और वीकली चार्ट पर 50 से ऊपर बना हुआ है, जो स्टॉक में मजबूती का संकेत देता है।

    Godrej Industries: Buy | LTP: Rs 485 | गोदरेज इंडस्ट्रीज में 455 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 520-540 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। यह वीकली टाइफ्रेम पर डाउन वर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट देता दिखा है। डेली चार्ट पर भी इसमें भारी वॉल्यूम के साथ ब्रेक आउट दिखा है। इसके साथ ही स्टॉक 9 दिसंबर के बाद के हाई लेवल पर बंद हुआ है। स्टॉक ने डेली चार्ट पर लगभग 400 रुपये के स्तर मल्टिपल बॉटम बनाए हैं। इसके अलावा प्लस डीआई (डायरेक्शनल इंडिकेटर) माइनस डीआई से ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि एडीएक्स (average directional index) लाइन 25 से ऊपर है। इससे संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में स्टॉक की कीमत में तेजी आने की संभावना है।

    Quess Corp: Buy | LTP: Rs 394 |Quess Corp में 370 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 422-435 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    5paisa.com के रुचित जैन की टॉप पिक्स

    Axis Bank: Buy | LTP: Rs 927 | एक्सिस बैंक में 903 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 948-965 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 4 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    L&T Finance Holdings: Buy | LTP: Rs 102.5 | एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स में 97 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 108-112 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    बोनांजा पोर्टफोलियो के मितेश कारवा की टॉप पिक्स

    CRISIL: Buy | LTP: Rs 3,702 | क्रिसिल में 3590 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 3900 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Thangamayil Jewellery: Buy | LTP: Rs 1,323.5 | इस स्टॉक में 1230 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1,520 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Phoenix Mills: Buy | LTP: Rs 1,479 | फीनिक्स मिल्स में 1420 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1580 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।