Top Trading Ideas: गैपअप के बाद बाजार में तेजी टिकने में कामयाब है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट चढ़कर 24550 के पार निकला। बैंक निफ्टी में भी बढ़त देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं । इस बीच PAYTM में आज तूफानी तेजी देखने को मिल ही है। शेयर 5% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। RBI से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर मंजूरी और नए मर्चेंट्स पर लगी रोक भी हटने से जोश में शेयर है। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
ICICI PRUDENTIAL- प्रकाश गाबा ICICI PRUDENTIAL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 610 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 630-640 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
NYKAA- कविता जैन NYKAA के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 202 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 208-212 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
MAX FINANCIAL- मानस जयसवाल MAX FINANCIAL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1569 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1630 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
PERSISTENT SYSTEMS- आशीष बहेती PERSISTENT SYSTEMS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5150 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5350-5450 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
M&M (FUT)- राजेश सातपुते M&M के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3200 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3300-3340 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
SBI- आशीष चतुरमोहता SBI के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 800 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1000 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।