Top Trading Picks:बैंकिंग शेयरों के दम पर सुस्त शुरुआत के बाद बाजार में बढ़ी तेजी की रफ्तार देखने को मिली। निफ्टी करीब 70 प्वाइंट की बढ़त के साथ 23 सितंबर के बाद निफ्टी 25250 के पार निकला। बैंक निफ्टी करीब ढ़ाई सौ प्वाइंट उछला आया। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखने को मिल रही है ।PSU बैंक और रियल्टी शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट मजबूत हुए। SBI का शेयर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। साथ ही कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एनर्जी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। लेकिन मेटल्स में बिकवाली, इंडेक्स करीब सवा परसेंट नीचे आया।
AUROBINDO PHARMA - प्रकाश गाबा AUROBINDO PHARMA के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1110 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1140-1150 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
HINDUSTAN ZINC- मानस जयसवाल HINDUSTAN ZINC के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 505 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 525 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
INTERGLOBE AVIATION (FUT) - राजेश सातपुते INTERGLOBE AVIATION के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5690 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5840 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
CHOLA INVEST- आशीष बहेती CHOLA INVEST के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1590 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1650-1690 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
MCX- प्रशांत सावंत MCX के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 8620 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 8850-8900 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
MOIL- नरेंद्र सोलंकी ने MOIL पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए 45 रुपये का टारगेट दिया है
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।