Top Trading Stock: खरीदें या बेचें, इस गिरते बाजार में कौन सी रणनीति बनाएगी पैसा, जानें क्या हैं एक्सपर्ट्स की राय

Top Trading Stock: बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिला। निफ्टी निचले स्तरों से 150 प्वाइंट से ज्यादा सुधरकर 23000 के करीब नजर आया। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है

अपडेटेड Feb 19, 2025 पर 11:47 AM
Story continues below Advertisement
राजेश सातपुते Chola Investment के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है।

Top Trading Stock:  बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिला। निफ्टी निचले स्तरों से 150 प्वाइंट से ज्यादा सुधरकर 23000 के करीब नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज रौनक देखने को मिला। दोनों इंडेक्स OUT PERFORM कर रहे हैं। इस बीच रियल्टी, सरकारी बैंक और PSUs में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिला। रियल्टी सेक्टर 2% से ज्यादा चढ़ा। रियल्टी में हुडको, गोदरेज प्रॉपर्टीज और NBCC तीन से चार परसेंट का उछाल आया। मेटल शेयरों में चमक नजर आ रही है। नाल्को, हिंद कॉपर और जिंदल स्टेनलेस में 2-3 परसेंट मजबूत हुए। टाटा स्टील, वेदांता और SAIL में भी डेढ़ से 2 परसेंट की तेजी आई। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

Samvardhan Motherson-प्रकाश गाबा Samvardhan Motherson के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 125 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 135 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।


मानस जयसवाल की पसंद

ITC (Fut)- मानस जयसवाल ITC के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 408 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 400 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सातपुते की पसंद

Chola Investment (Fut)- राजेश सातपुते Chola Investment के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1342 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1410 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

Laurus Labs- आशीष बहेती Laurus Labs के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 555 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 535 - 525 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

प्रशांत सावंत की पसंद

Indian Hotels- प्रशांत सावंत Indian Hotels के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 705 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 750 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

अमरदेव सिंह की पसंद

IDFC First Bank- अमरदेव सिंह IDFC First Bank के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 84 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

Pharma Share: ट्रंप के टैरिफ वार से फार्मा कंपनियों की सेहत खराब, फार्मा इंडेक्स 1% से ज्यादा टूटा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 19, 2025 11:46 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।