Top Trading Stock: बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिला। निफ्टी निचले स्तरों से 150 प्वाइंट से ज्यादा सुधरकर 23000 के करीब नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज रौनक देखने को मिला। दोनों इंडेक्स OUT PERFORM कर रहे हैं। इस बीच रियल्टी, सरकारी बैंक और PSUs में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिला। रियल्टी सेक्टर 2% से ज्यादा चढ़ा। रियल्टी में हुडको, गोदरेज प्रॉपर्टीज और NBCC तीन से चार परसेंट का उछाल आया। मेटल शेयरों में चमक नजर आ रही है। नाल्को, हिंद कॉपर और जिंदल स्टेनलेस में 2-3 परसेंट मजबूत हुए। टाटा स्टील, वेदांता और SAIL में भी डेढ़ से 2 परसेंट की तेजी आई। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।