Get App

Top Trading Stock: खरीदें या बेचें, इस गिरते बाजार में कौन सी रणनीति बनाएगी पैसा, जानें क्या हैं एक्सपर्ट्स की राय

Top Trading Stock: बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिला। निफ्टी निचले स्तरों से 150 प्वाइंट से ज्यादा सुधरकर 23000 के करीब नजर आया। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2025 पर 11:47 AM
Top Trading Stock: खरीदें या बेचें, इस गिरते बाजार में कौन सी रणनीति बनाएगी पैसा, जानें क्या हैं एक्सपर्ट्स की राय
राजेश सातपुते Chola Investment के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है।

Top Trading Stock:  बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिला। निफ्टी निचले स्तरों से 150 प्वाइंट से ज्यादा सुधरकर 23000 के करीब नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज रौनक देखने को मिला। दोनों इंडेक्स OUT PERFORM कर रहे हैं। इस बीच रियल्टी, सरकारी बैंक और PSUs में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिला। रियल्टी सेक्टर 2% से ज्यादा चढ़ा। रियल्टी में हुडको, गोदरेज प्रॉपर्टीज और NBCC तीन से चार परसेंट का उछाल आया। मेटल शेयरों में चमक नजर आ रही है। नाल्को, हिंद कॉपर और जिंदल स्टेनलेस में 2-3 परसेंट मजबूत हुए। टाटा स्टील, वेदांता और SAIL में भी डेढ़ से 2 परसेंट की तेजी आई। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

Samvardhan Motherson-प्रकाश गाबा Samvardhan Motherson के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 125 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 135 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें