Get App

नए हफ्ते के लिए ये 2 शेयर हैं SBI Securities के सुदीप शाह की टॉप चॉइस

निफ्टी 50 अब अपने 20-डे, 50-डे और 100-डे EMA से नीचे कारोबार कर रहा है। 24200-24150 का जोन निफ्टी 50 के लिए अहम सपोर्ट का काम करेगा। बैंक निफ्टी ने भी सप्ताह का अंत निगेटिव नोट के साथ किया। दो सत्रों से इंडेक्स अपने 100-डे EMA के आसपास मंडरा रहा है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 10, 2025 पर 9:07 AM
नए हफ्ते के लिए ये 2 शेयर हैं SBI Securities के सुदीप शाह की टॉप चॉइस
बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स में लगातार छठे सप्ताह गिरावट रही।

शेयर बाजार में चल रही गिरावट के बीच निवेशकों को नियर टर्म में सतर्क रहने की जरूरत है। SBI Securities में वाइस प्रेसिडेंट और टेक्निकल व डेरिवेटिव रिसर्च डेस्क के हेड सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी 50 के मामले में तेजी की हर कोशिश को बिकवाली के मजबूत दबाव का सामना करना पड़ रहा है। उच्च स्तरों पर बिकवाली उभर सकती है। बैंक निफ्टी में भी बिकवाली का दबाव जारी है। शाह ने और क्या एक्सपर्ट एडवाइस दी और नए शुरू हो रहे सप्ताह में उनके टॉप स्टॉक आइडिया क्या हैं, आइए जानते हैं...

उच्च स्तरों पर दबाव को देखते हुए क्या आपको लगता है कि निफ्टी 50 आने वाले सप्ताह में 50-वीक EMA 24000 के स्तर से नीचे आ जाएगा?

बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स में लगातार छठे सप्ताह गिरावट रही। यह 2020 में कोविड-19 के दौरान बाजार में आई गिरावट के बाद से साप्ताहिक गिरावट का सबसे लंबा दौर है। लगातार कमजोरी बाजार में मंदी की धारणा को दर्शाती है। लगातार चौथे सप्ताह, इंडेक्स ने एक लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडल बनाई है। यह इस बात का संकेत है कि तेजी की हर कोशिश के आड़े बिकवाली का मजबूत दबाव आ रहा है। यह बुल्स के बीच विश्वास की कमी और उच्च स्तरों पर बेयर्स के दबदबे को दर्शाता है।

निफ्टी 50 अब अपने 20-डे, 50-डे और 100-डे EMA (Exponential Moving Average) से नीचे कारोबार कर रहा है। निगेटिव आउटलुक के अलावा, डेली चार्ट पर RSI यानि कि रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स एक सुपर बेयरिश जोन में एंट्री कर गया है। कुल मिलाकर तकनीकी स्थिति नियर टर्म के लिए सतर्कता बरतने की तस्वीर पेश करती है, जिसमें रैली को रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है और उच्च स्तरों पर बिकवाली उभर सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें