शेयर बाजार में चल रही गिरावट के बीच निवेशकों को नियर टर्म में सतर्क रहने की जरूरत है। SBI Securities में वाइस प्रेसिडेंट और टेक्निकल व डेरिवेटिव रिसर्च डेस्क के हेड सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी 50 के मामले में तेजी की हर कोशिश को बिकवाली के मजबूत दबाव का सामना करना पड़ रहा है। उच्च स्तरों पर बिकवाली उभर सकती है। बैंक निफ्टी में भी बिकवाली का दबाव जारी है। शाह ने और क्या एक्सपर्ट एडवाइस दी और नए शुरू हो रहे सप्ताह में उनके टॉप स्टॉक आइडिया क्या हैं, आइए जानते हैं...
