Torrent Power के शेयर में 13% चढ़ने का दम! जेफरीज ने शुरू किया कवरेज

Torrent Power Share Price: टोरेंट पावर के शेयर को कवर करने वाले 11 एनालिस्ट्स में से 3 ने 'बाय' रेटिंग दी है। कंपनी का मार्केट कैप 66200 करोड़ रुपये से ज्यादा है। सितंबर 2025 तिमाही में टोरेंट पावर का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 6,106.26 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
टोरेंट पावर के शेयर में सोमवार, 17 नवंबर को तेजी है।

टोरेंट पावर लिमिटेड के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कवरेज शुरू किया है। रेटिंग 'बाय' रखी है और टारगेट प्राइस 1485 रुपये प्रति शेयर दिया है। यह BSE पर शेयर के सोमवार को बंद भाव से 13% ज्यादा है। ब्रोकरेज ने कहा कि टोरेंट पावर अपनी स्थिर आय वृद्धि, इक्विटी पर उच्च रिटर्न (आरओई) और अपेक्षाकृत कम ऋण स्तरों के कारण भारत की लिस्टेड बिजली कंपनियों में सबसे अलग है।

जेफरीज़ के अनुसार, टोरेंट पावर के EBITDA का लगभग 60% उसके डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस से आता है और यह बिजनेस 8% की स्थिर चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ रहा है। बाकी का 40% EBITDA कंपनी के उत्पादन पोर्टफोलियो से आता है। जेफरीज को इसके वित्त वर्ष 26-30 की अवधि में 1.6 गुना (13% चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) से बढ़ने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि यह वृद्धि मुख्यतः टोरेंट पावर के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर बढ़ते ध्यान से प्रेरित होगी। टोरेंट पावर के शेयर को कवर करने वाले 11 एनालिस्ट्स में से 3 ने 'बाय' रेटिंग दी है। 4 ने होल्ड और 4 ने 'सेल' रेटिंग दी है।


Torrent Power शेयर में तेजी

टोरेंट पावर के शेयर में सोमवार, 17 नवंबर को तेजी है। कंपनी का मार्केट कैप 66100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.82 प्रतिशत बढ़त के साथ 1313.25 रुपये पर सेटल हुआ।शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर साल 2025 में अब तक 11 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.09 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में टोरेंट पावर का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 6,106.26 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 746.16 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 21,912.55 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2,851.01 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।