फ्रांस की एनर्जी कंपनी टोटलएनर्जीस SE (TotalEnergies SE) ने अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Limited) के साथ एक बाइंडिंग एग्रीमेंट किया है। इस सौदे के अनुसार दोनों कंपनियां एक जॉइंट वेंचर शुरू करेंगी और टोटल इसमें 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी, जॉइंट वेंचर में एसेट्स का योगदान करेगी। यह जानकारी अदाणी ग्रीन एनर्जी की ओर से 20 सितंबर को शेयर बाजारों को दी गई सूचना से सामने आई है। सूचना में कहा गया है कि जॉइंट वेंचर शुरू करने के लिए टोटल की ओर से कुल 30 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त निवेश या तो सीधे या उसके सहयोगियों के माध्यम से किया जाएगा।
एक्सचेंज फाइलिंग में आगे कहा गया कि नए जॉइंट वेंचर में 1,050 MWac पोर्टफोलियो होगा, जिसमें सोलर और विंड पावर दोनों के साथ पहले से ही ऑपरेशनल (300 MWac), अंडर कंस्ट्रक्शन (500 MWac) और अंडर डेवलपमेंट एसेट्स (250 MWac) का मिक्स शामिल होगा। नए जॉइंट वेंचर में अदाणी ग्रीन एनर्जी और टोटल दोनों की 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी।
अभी फाइनल नहीं हैं ट्रांजेक्शन की डिटेल
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने कहा है कि सौदे के तहत लेन-देन का विवरण चर्चा के अधीन है और दोनों कंपनियां डेफिनिटिव एग्रीमेंट्स में इन पर चर्चा करेंगी और सहमत होंगी। TotalEnergies अपनी सहयोगी एंटिटीज के माध्यम से अदाणी ग्रीन में 19.75 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है। कुछ दिनों पहले ही ब्लूमबर्ग में सूत्रों के हवाले से खबर थी कि टोटल, अदाणी ग्रीन के कुछ प्रॉजेक्ट्स 70 करोड़ डॉलर तक का निवेश कर सकती है।TotalEnergies के सीईओ पैट्रिक पौयेन ने इस साल फरवरी में कहा था कि उनकी कंपनी का अदाणी टोटल गैस और अदाणी ग्रीन में 3.1 अरब डॉलर का निवेश अच्छा है। इन कंपनियों के पास एसेट्स और रेवेन्यु है।
कितने रुपये पर हैं अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर
बुधवार 20 सितंबर को अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर बीएसई पर फ्लैट रहकर 1012.50 रुपये पर बंद हुए हैं। सुबह शेयर मामूली गिरावट के साथ 1000.05 रुपये पर खुला था। दिन में इसने 1025 रुपये का उच्च स्तर छुआ। एनएसई पर शेयर 1001.90 रुपये पर बंद हुआ है। सुबह यह फ्लैट 1004.95 रुपये पर खुला था और दिन में 1025.25 रुपये के उच्च स्तर तक गया।