Get App

Trade Setup Tips: ट्रेडिंग से पहले जान लें ये 15 प्वाइंट्स, मुनाफा कमाने में मिलेगी मदद

Trade Setup: पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 20 सितंबर को घरेलू स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी दिखी। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 ताबड़तोड़ तेजी के साथ नए क्लोजिंग हाई पर पहुंच गया। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो शुक्रवार को यह 1.4 फीसदी उछलकर 53,793के लेवल पर बंद हुआ। आज मार्केट में ट्रेडिंग से पहले इन 15 प्वाइंट्स पर गौर कर लें

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 23, 2024 पर 9:09 AM
Trade Setup Tips: ट्रेडिंग से पहले जान लें ये 15 प्वाइंट्स, मुनाफा कमाने में मिलेगी मदद
तेज गिरावट के अगले दिन शुक्रवार को वोलैटिलिटी में कुछ तेजी दिखी। हालांकि अभी भी यह लोअर लेवल पर बना हुआ है और सभी अहम मूविंग एवरेज के नीचे बना हुआ है जो बुल्स के लिए पॉजिटिव संकेत है।

Trade Setup: पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 20 सितंबर को घरेलू स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी दिखी। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 ताबड़तोड़ तेजी के साथ नए क्लोजिंग हाई पर पहुंच गया। शुक्रवार को यह 375 अंकों की तेजी के साथ 25,791 पर बंद हुआ। RSI और MACD से मजबूत संकेत मिल रहे हैं। मंथली F&O एक्सपायरी वीक में निफ्टी को 26 हजार के लेवल को पार करने के लिए जूझना पड़ सकता है। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो शुक्रवार को यह 1.4 फीसदी उछलकर 53,793के लेवल पर बंद हुआ। आज मार्केट में ट्रेडिंग से पहले इन 15 प्वाइंट्स पर गौर कर लें।

1. Nifty 50 के लिए अहम लेवल

औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर निफ्टी ने लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया और इसने एक और कारोबारी सत्र में हायर हाई-हायर लो फॉर्मेशन बनाया। वीकली टाइमफ्रे में इसने तीन हफ्ते के कंजेशन जोन को ब्रेकआउट कर दिया और हायर हाई-हायर लो फॉर्मेशन के साथ बुल कैंडल बनाया। अहम लेवल की बात करें तो इसे 25830, फिर 25950 और फिर 26112 पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है तो डाउनसाइड इसे 25527, फिर 25428, और फिर 25266 के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें