Trade Setup: पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 20 सितंबर को घरेलू स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी दिखी। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 ताबड़तोड़ तेजी के साथ नए क्लोजिंग हाई पर पहुंच गया। शुक्रवार को यह 375 अंकों की तेजी के साथ 25,791 पर बंद हुआ। RSI और MACD से मजबूत संकेत मिल रहे हैं। मंथली F&O एक्सपायरी वीक में निफ्टी को 26 हजार के लेवल को पार करने के लिए जूझना पड़ सकता है। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो शुक्रवार को यह 1.4 फीसदी उछलकर 53,793के लेवल पर बंद हुआ। आज मार्केट में ट्रेडिंग से पहले इन 15 प्वाइंट्स पर गौर कर लें।
