आने वाले सत्रों में बाजार में उठापटक देखने को मिल सकती है। निफ्टी के 22,600-22,650 पर उच्च स्तर पर तत्काल रेजिस्टेंस, इसके बाद 22,800 का स्तर देखने को मिल सकता है। SBI Securities के वाइस प्रेजिडेंट और टेक्निकल एंड डिरेवेटिव रिसर्च डेस्क के हेड सुदीप शाह ने कहा, "हालांकि ओवरहेड रेजिस्टेंस के कारण थोड़ा सतर्क रहना महत्वपूर्ण है, यह ध्यान रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि इन सभी मंदी के संकेतों के बावजूद, इंडेक्स अभी भी 22,280-22,300 के अपने 50 डीएमए क्षेत्र को बनाए रखने का मैनेजमेंट कर रहा है।''