Trade Setup: ठीक एक महीने पहले यानी 27 सितंबर को निफ्टी ने 26,277 का रिकॉर्ड हाई बनाया था। शुक्रवार को क्लोजिंग तक निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई से 2000 अंक नीचे आ चुका है। वहीं, यह अब 24000 के स्तर को तोड़ने के लिए तैयार है। दिवाली से पहले पिछले हफ्ते निफ्टी में सभी पांच कारोबारी दिनों में गिरावट देखी गई। पिछले हफ्ते की शुरुआत में CLSA के चार्टिस्ट लॉरेंस बालेंको ने इंडेक्स में और गिरावट की बात कही थी। बालेंको के मुताबिक निफ्टी को 200-डे मूविंग एवरेज (DMA) के पास 23300 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है। इसका मतलब है कि निफ्टी में आगे 800 अंक की और गिरावट आ सकती है। फिलहाल निफ्टी के लिए 24000 सबसे अहम लेवल है। शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान इंडेक्स 24100 तक टूट गया, लेकिन दिन के निचले स्तर से 100 अंक ऊपर आकर बंद हुआ।
