Nifty Trade setup for July 8 : 7 जुलाई को कम वॉल्यूम के साथ नान-डायरेक्शनल ट्रेडिंग देखने को मिली। निफ्टी 50 सपाट बंद हुआ। बाजार की नजर भारत-अमेरिका ट्रेडडील और ट्रंप प्रशासन से मिलने वाले टैरिफ-संबंधी अपडेट पर बनी रही। निफ्टी लगभग 80 अंकों की सीमित दायरो में रहा और 25,300-25,350 के तत्काल सपोर्ट जोन से काफी ऊपर बना रहा। इसके चलते हायर हाई-हायर लो फॉर्मेशन जारी रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 25,300 से नीचे टूटता है तो 25,200-25,100 तक गिरावट बढ़ सकती है। हालांकि, 25500 से ऊपर की चाल निफ्टी को 25,650-25,700 के स्तर की ओर ले जा सकती है