Get App

Trade setup for today : 25500 से ऊपर की चाल निफ्टी के लिए खोलेगी 25650-25700 का रास्ता

Trade setup for today : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 25,300 से नीचे टूटता है तो 25,200-25,100 तक गिरावट बढ़ सकती है। हालांकि, 25500 से ऊपर की चाल निफ्टी को 25,650-25,700 के स्तर की ओर ले जा सकती है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 9:11 AM
Trade setup for today : 25500 से ऊपर की चाल निफ्टी के लिए खोलेगी 25650-25700 का रास्ता
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 7 जुलाई को बढ़कर 0.95 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.93 के स्तर पर था

Nifty Trade setup for July 8 : 7 जुलाई को कम वॉल्यूम के साथ नान-डायरेक्शनल ट्रेडिंग देखने को मिली। निफ्टी 50 सपाट बंद हुआ। बाजार की नजर भारत-अमेरिका ट्रेडडील और ट्रंप प्रशासन से मिलने वाले टैरिफ-संबंधी अपडेट पर बनी रही। निफ्टी लगभग 80 अंकों की सीमित दायरो में रहा और 25,300-25,350 के तत्काल सपोर्ट जोन से काफी ऊपर बना रहा। इसके चलते हायर हाई-हायर लो फॉर्मेशन जारी रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 25,300 से नीचे टूटता है तो 25,200-25,100 तक गिरावट बढ़ सकती है। हालांकि, 25500 से ऊपर की चाल निफ्टी को 25,650-25,700 के स्तर की ओर ले जा सकती है

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,421, 25,402 और 25,370

सब समाचार

+ और भी पढ़ें