Market Trade setup : बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स ने 12 फरवरी को दिन के निचले स्तर से शानदार रिकवरी दिखाई। हालांकि इस रिकवरी के बावजूद इस इंडेक्स में लगातार छठें दिन गिरावट का रुख बना रहा और ये 27 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार जानकारों का कहना है कि कुल मिलाकर रुझान मंदी के पक्ष में बना हुआ है। लेकिन चार्ट फॉर्मेशन जल्द ही तेजी की वापसी की संभावना के मिल रहे हैं। ऐसे में अगर निफ्टी 50 इंडेक्स आगामी कारोबारी सत्रों में क्लोजिंग बेसिस पर 23,000 पर बना रहता है तो ऊपरी स्तर पर तत्काल रेजिस्टेंस 23,200-23,300 पर होगा। हालांकि, इस स्तर से नीचे गिरने पर बुधवार के 22,800 के निचले स्तर का रास्ता खुल सकता है।
