Trade setup for today : 25250 से ऊपर की क्लोजिंग निफ्टी के लिए खोलेगी 25400-25550 का रास्ता

Trade setup for today : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी की 25,250 के ऊपर की एक निर्णायक क्लोजिंग इसे आगामी कारोबारी सत्रों में 25,400 और 25,550 की ओर ले जा सकती है। हालांकि,निफ्टी में मुनाफावसूली के किसी भी दौर को खरीदारी के अवसर के रूप में इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 8:59 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : बाजार का डर मापने वाला इंडेक्स,इंडिया VIX, निचले स्तरों पर बना रहा और 1.2 फीसदी गिरकर 10.27 पर आ गया। यह सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे बना हुआ है

Market Trade setup : 16 सितंबर को निफ्टी में जोरदार तेज़ी देखने को मिली। यह 170 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे साथ ही इसने लोअर हाई लोअर लो फॉर्मेशन को नकार दिया। अनुकूल टेक्निकल और मोमेंटम इंडीकेटरों के सपोर्ट से बुलिश शेयरों को और मज़बूती मिली। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी की 25,250 के ऊपर की एक निर्णायक क्लोजिंग इसे आगामी कारोबारी सत्रों में 25,400 और 25,550 की ओर ले जा सकती है। हालांकि,निफ्टी में मुनाफावसूली के किसी भी दौर को खरीदारी के अवसर के रूप में इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। अब इसके लिए 25,150 पर तत्काल सपोर्ट है। उसके बाद 25,000-24,850 के दायरे में अगला बड़ा सपोर्ट दिख रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,117, 25,072 और 24,999

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,263, 25,308 और 25,381

बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 55,193, 55,289 और 55,445

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 54,881, 54,785 और 54,629

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 55,595, 56,075

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 54,392, 53,393

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 70.7 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

25,200 की स्ट्राइक पर 56.43 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 14.52 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

54,000 की स्ट्राइक पर 15.19 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image716092025

इंडिया VIX

बाजार का डर मापने वाला इंडेक्स,इंडिया VIX, निचले स्तरों पर बना रहा और 1.2 फीसदी गिरकर 10.27 पर आ गया। यह सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे बना हुआ है,जो कम वोलैटिलिटी और शॉर्ट टर्म में तेजड़ियों के लिए अनुकूल माहौल का संकेत है।

पुट कॉल रेशियो

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 16 सितंबर को बढ़कर 1.29 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.08 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: Angel One, HFCL, Oracle Financial Services Software, RBL Bank

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक : कोई नहीं

 

Gold at record high : US फेड के ब्याज दर पर फैसले से पहले डॉलर में गिरावट, रिकॉर्ड हाई पर सोना

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 17, 2025 8:59 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।