Trade setup for today : कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, आज मुनाफे के सौदे पकड़ने हैं तो इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup for today : मार्केट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि बाजार में आगामी कारोबारी सत्रों में कंसोलीडेशन जारी रहेगा। अब निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 25,300 पर पहला रजिस्टेंस होगा। इसके ऊपर, 25,500 पर अगला बड़ा रजिस्टेंस होगा। निचले स्तर पर निफ्टी के लिए 24,900 पर तत्काल सपोर्ट है। उसके बाद 24,700 पर अगला बड़ा सपोर्ट है

अपडेटेड Oct 11, 2024 पर 7:50 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 42 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली

Market Trade setup : पूरे कारोबारी सत्र के दौरान बाजार पिछले दिन के रेंज के भीतर रहा और 10 अक्टूबर को ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले रुझान के बीच पॉजिटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। कम होती वोलैटिलीट से भी बाजार को सपोर्ट मिला। बाजार जानकारों कों उम्मीद है कि आगामी कारोबारी सत्रों में कंसोलीडेशन बरकरार रहेगा। निफ्टी के लिए 25,300 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। इसकेबाद 25,500 पर अगला बड़ा रजिस्टेंस नजर आ रहा है। निचले स्तरों पर, 24,900 तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। उसके बाद 24,700 है पर अगला बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। इसके सपोर्ट के टूटने बाजार में नए सिरे से गिरावट शुरू हो सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


Image1310102024

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,978, 24,942 और 24,883

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,096, 25,133 और 25,192

निफ्टी ने डेली टाइम फ्रेम पर माइनर अपर शैडों के साथ एक स्मॉल बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया, जो रेंडबाउंड कारोबारी सत्र का संकेत है। निफ्टी अभी भी 50-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से नीचे बना हुआ है। यह लेवल निफ्टी में किसी भी उछाल के लिए अहम है लेकिन यह अपवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंड लाइन से ऊपर बना हुआ है, जो ताजा गिरावट की मुख्य वजह है।

बैंक निफ्टी

Image1410102024

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 51,646, 51,791, और 52,025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 51,179, 51,034, और 50,800

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 51,832, 52,335

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट : 51,269, 50,263

बैंक निफ्टी ने कल निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन किया। इंडेक्स 524 अंक या 1.03 फीसी उछलकर 51,531 पर पहुंच गया। इससे डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना, हालांकि वॉल्यूम कम रहा। हालांकि, इंडेक्स 7 अक्टूबर (50,194-51,785) को बनी रेंज के भीतर और 50-डे ईएमए (51,778) से नीचे बना हुआ है, जो आगे की किसी भी तेजी के लिए अहम है।

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1510102024

वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 2.7 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1610102024

25000 की स्ट्राइक पर 2.44 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

डिफेंस शेयरों ने बनाया बेस , अब यहां से भरेंगे नई उड़ान, आईटी शेयर भी कराएंगे जोरदार कमाई - राहुल शर्मा

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1710102024

बैंक निफ्टी में 52,000 की स्ट्राइक पर 15.86 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1810102024

51,000 की स्ट्राइक पर 17.47 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image1910102024

इंडिया VIX

Image2110102024

वोलैटिलिटी में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। ये 14 अंक से नीचे गिर गया जो कि तेजड़ियों के लिए अनुकूल है। वोलैटिलिटी में और गिरावट तेजी की भावना को और अधिक सपोर्ट प्रदान कर सकती है। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 4.44 फीसदी घटकर 13.50 के स्तर पर आ गया।

हाई डिलिवरी ट्रेड

Image2610102024

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

43 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

Image2210102024

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 43 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

38 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

Image2310102024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 38 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

61 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

Image2410102024

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 61 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

42 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image2510102024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 42 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

पुट कॉल रेशियो

Image2010102024

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 10 अक्टूबर को 0.93 पर पहुंच गया। जबकि पिछले सत्र में यह 0.72 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल किए गए स्टॉक: चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: बंधन बैंक, बिरलासॉफ्ट, जीएनएफसी, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक, आरबीएल बैंक, सेल, टाटा केमिकल्स

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: शून्य

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 11, 2024 7:42 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।