Market Trade setup : निफ्टी 50 इंडेक्स ने कल अपनी सात दिन की तेजी का सिलसिला तोड़ दिया और 24 अप्रैल को एफएंडओ एक्सपायरी वाले दिन, पिछले दिन के रेंज के भीतर ही कारोबार करने के बाद, मुनाफावसूली के कारण 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। यह पहले से अपेक्षित कंसोलीडेशन अगले कुछ सत्रों में जारी रहने की उम्मीद है। इस दौरान निफ्टी के लिए 24,000 (50 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट) पर अहम सपोर्ट रहेगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यह सपोर्ट बना रहता है, तो इंडेक्स 24,545 (61.8 फीसदी रिट्रेसमेंट) की ओर आगे बढ़ता दिख सकता क्योंकि बाजार का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।