Credit Cards

Trade setup for today : 23400 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग होने तक बाजार में जारी रहेगा कंसेलीडेशन, 23000 पर अहम सपोर्ट

Trade setup for today : बाजार में देखने को मिल रहा यह कंसोलीडेशन तब तक जारी रह सकता है जब तक कि निफ्टी 23,000 पर समर्थन के साथ 23,400 से ऊपर एक मजबूत क्लोजिंग नहीं दे देगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस सपोर्ट के टूटने से निफ्टी 22,800 के स्तर तक नीचे जा सकता है

अपडेटेड Jan 24, 2025 पर 8:51 AM
Story continues below Advertisement
Nifty Downtrend : वोलैटिलिटी इंडेक्स,इंडिया VIX में कल नरमी दखने को मिली। ये 0.46 फीसदी गिरकर 16.70 पर आ गया। लेकिन यह हायर जोन में बना हुआ है जो तेजड़ियों के लिए सावधानी का संकेत है

Nifty Trade setup : निफ्टी ने 23 जनवरी को सीमित दायरे में कारोबार के बीच 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोजिंग की। लेकिन पिछले सप्ताह से यह अभी भी मोटे तौर पर 23,000-23,400 के दायरे में घूम रहा है। डेली चार्ट पर लोअर टॉप और लोअर बॉटम के जारी रहने के साथ समग्र भावना मंदी की बनी हुई है। निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है। ऐसे में बाजार में देखने को मिल रहा यह कंसोलीडेशन तब तक जारी रह सकता है जब तक कि निफ्टी 23,000 पर समर्थन के साथ 23,400 से ऊपर एक मजबूत क्लोजिंग नहीं दे देगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस सपोर्ट के टूटने से निफ्टी 22,800 के स्तर तक नीचे जा सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल (अहम लेवल 23,205)


पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 23,120, 23,078 और 23,009

पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 23,258, 23,300 और 23,369

बैंक निफ्टी (अहम स्तर 48,589)

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस: 48,811, 48,905, और 49,058

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 48,506, 48,411, और 48,259

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस: 49,453, 50,406

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 47,878, 46,078

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेट

वीकली बेसिस पर 24,000 की स्ट्राइक पर 90.58 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

23,000 की स्ट्राइक पर 67.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

बैंक निफ्टी में 49,500 की स्ट्राइक पर 25.88 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

47,500 की स्ट्राइक पर 17.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image723012025

इंडिया VIX

Image923012025

वोलैटिलिटी इंडेक्स,इंडिया VIX में कल नरमी दखने को मिली। ये 0.46 फीसदी गिरकर 16.70 पर आ गया। लेकिन यह हायर जोन में बना हुआ है जो तेजड़ियों के लिए सावधानी का संकेत है।

पुट कॉल रेशियो

Image823012025

निफ्टी पुट-कॉल अनुपात जो बाजार के मूड को दर्शाता है, 23 जनवरी को बढ़कर 0.95 पर आ गया,जबकि पिछले सत्र में यह 0.88 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बंधन बैंक, कैन फिन होम्स, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, इंडियामार्ट इंटरमेश, एलएंडटी फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, महानगर गैस, पंजाब नेशनल बैंक

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: RBL बैंक

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।