Get App

Trade setup for today: निफ्टी के 23900 से ऊपर टिके रहने तक वापसी की उम्मीद कायम, इससे  नीचे जाने पर बढ़ेगी गिरावट

Trade setup: निफ्टी कल क्लोजिंग बेसिस पर 23,900 का बचाव करने में कामयाब रहा। जब तक निफ्टी संभावित समेकन के बीच इस स्तर से ऊपर रहता है तब इसके 24,050 के तत्काल रजिस्टेंस तक बढ़ने की उम्मीद है। इसके बाद 24,350 पर इसके लिए अगला बड़ा रजिस्टेंस है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 8:29 AM
Trade setup for today: निफ्टी के 23900 से ऊपर टिके रहने तक वापसी की उम्मीद कायम, इससे  नीचे जाने पर बढ़ेगी गिरावट
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 19 दिसंबर को बढ़कर 0.91 पर आ गया,जो पिछले सत्र में 0.55 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Nifty Trade Setup: 19 दिसंबर को लगातार चौथे सत्र में बाजार दबाव में रहा। फेडरल रिजर्व द्वारा 2025 के लिए केवल दो ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिए जाने के बाद कल बाजार में 1 प्रतिशत की गिरावट आई। गिरावट के बीच,निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 23,900 का बचाव करने में कामयाब रहा। जब तक निफ्टी संभावित समेकन के बीच इस स्तर से ऊपर रहता है तब इसके 24,050 (50% फिबोनाची रिट्रेसमेंट) के तत्काल रजिस्टेंस तक बढ़ने की उम्मीद है। इसके बाद 24,350 (जो 10, 20 और 100 DEMA के साथ मेल खाता है)पर इसके लिए अगला बड़ा रजिस्टेंस है। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 23,900 के नीचे जाने पर ये गिरावट 23,700 (200-डे ईएमए) तक बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें