Get App

Trade setup for today : 25550 के स्तर से ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए खुल सकता है 25700-25800 का रास्ता

Trade setup for today : अहम स्तरों के नज़रिए से देखें तो 25,550 के स्तर से ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए 25,700-25,800 की ओर का रास्ता खुल सकता है। दूसरी तरफ 25,400-25,300 के सपोर्ट जोन से नीचे का ब्रेक निफ्टी को नीचे की ओर 25,200-25,000 की ओर ले जा सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 8:12 AM
Trade setup for today : 25550 के स्तर से ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए खुल सकता है 25700-25800 का रास्ता
Trade Setup : बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 21.74 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा

Nifty Trade setup for July 10 : निफ्टी पिछले दिन की तेजी को बरकरार नहीं रख पाया और 9 जुलाई को 46 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि,यह 10-डे और 20-डे ईएमए से ऊपर बना रहा। जबकि RSI 60 अंक से ऊपर रहा। वहीं, इंडिया वीआईएक्स 13 महीनों से भी अधिक समय के अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया। इन सभी से ये संकेत मिलता है कि निकट भविष्य में संभावित उतार-चढ़ाव और कंसोलीडेशन के बावजूद बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। अहम स्तरों के नज़रिए से देखें तो 25,550 के स्तर से ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए 25,700-25,800 की ओर का रास्ता खुल सकता है। दूसरी तरफ 25,400-25,300 के सपोर्ट जोन से नीचे का ब्रेक निफ्टी को नीचे की ओर 25,200-25,000 की ओर ले जा सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें