Nifty Trade setup for July 10 : निफ्टी पिछले दिन की तेजी को बरकरार नहीं रख पाया और 9 जुलाई को 46 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि,यह 10-डे और 20-डे ईएमए से ऊपर बना रहा। जबकि RSI 60 अंक से ऊपर रहा। वहीं, इंडिया वीआईएक्स 13 महीनों से भी अधिक समय के अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया। इन सभी से ये संकेत मिलता है कि निकट भविष्य में संभावित उतार-चढ़ाव और कंसोलीडेशन के बावजूद बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। अहम स्तरों के नज़रिए से देखें तो 25,550 के स्तर से ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए 25,700-25,800 की ओर का रास्ता खुल सकता है। दूसरी तरफ 25,400-25,300 के सपोर्ट जोन से नीचे का ब्रेक निफ्टी को नीचे की ओर 25,200-25,000 की ओर ले जा सकता है।