Market outlook : सैमको म्यूचुअल फंड के CIO उमेशकुमार मेहता का कहना है कि भारत-अमेरिका ट्रेड टैरिफ डील का बाजार पर बहुत असर नहीं होगा, क्योंकि बाजार ने अब तक इस खबर के असर को काफी हद तक पचा लिया है। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बाजार पर वास्तविक असर जीएसटी और आयकर दरों में कटौती के बाद घरेलू खपत में होने वाली किसी बढ़त का होगा।
