Get App

Daily Voice : घरेलू खपत में बढ़त से बाजार को मिलेगा सपोर्ट, छोटे-मझोले शेयरों में लंबे नजरिए से निवेश करने का मौका - सैमको MF CIO

Daily Voice : उमेशकुमार मेहता ने कहा कि अगर मौजूदा बुल मार्केट के इन दो ड्राइवर्स में से कोई भी एक काम नहीं करता है, तो निगेटिटिव सरप्राइज देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 1:18 PM
Daily Voice : घरेलू खपत में बढ़त से बाजार को मिलेगा सपोर्ट, छोटे-मझोले शेयरों में लंबे नजरिए से निवेश करने का मौका - सैमको MF CIO
Market View : उमेशकुमार मेहता ने कहा कि स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में टाइम और प्राइस दोनों करेक्शन के साथ कंसोलीडेशन हो रहा है। हालांकि,लार्ज कैप शेयरों में अभी भी कुछ मजबूती है

Market outlook : सैमको म्यूचुअल फंड के CIO उमेशकुमार मेहता का कहना है कि भारत-अमेरिका ट्रेड टैरिफ डील का बाजार पर बहुत असर नहीं होगा, क्योंकि बाजार ने अब तक इस खबर के असर को काफी हद तक पचा लिया है। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बाजार पर वास्तविक असर जीएसटी और आयकर दरों में कटौती के बाद घरेलू खपत में होने वाली किसी बढ़त का होगा।

इस बात की उम्मीद है कि भारत में लोग खर्च करना जारी रखेंगे। इसके साथ ही कैपिटल मार्केट नकदी का प्रवाह भी अच्छा बना रहेगा। ऐसा होने पर बाजार में तेजी देखने को मिलेगी। लेकिन,अगर मौजूदा बुल मार्केट के इन दो ड्राइवर्स में से कोई भी एक काम नहीं करता है, तो निगेटिटिव सरप्राइज देखने को मिल सकता है।

उमेशकुमार मेहता निवेश के लिए स्टॉक और सेक्टरों की पहचान करने के लिए निवेश के मोमेंटम स्टाइल का इस्तेमाल करते हैं। वे एफएमसीजी सेक्टर पर अंडरवेट हैं। कमजोर मोमेंटम को देखते हुए वे कंज्यूमर गुड्स के चुनिंदा शेयरों पर भी अंडरवेट हैं।

इस समय जो सेक्टर मोमेंटम में नजर आ रहे हैं उनमें एएमसी, एक्सचेंज,वॉयर एंड केबल और बैंक जैसे सेक्टर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वे अपनी निवेश रणनीति के तहत अपने पोर्टफोलियो पर बारीकी से नजर रखते हैं और अगर किसी कारणवश स्टॉक में मंदी या मंदी का दौर आता है तो वे या तो हेजिंग करते हैं या फिर किसी मजबूत कंपनी में रिबैलेंसिंग करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें