Market Trade setup : निफ्टी ने पिछले दिन की गिरावट की भरपाई करते हुए 9 अक्टूबर को 136 अंकों की बढ़त के साथ लगातार 25,000 के स्तर को बरकरार रखा। यह लेवल निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट जोन के रूप में काम कर सकता। कुल मिलाकर बीच-बीच में आने वाली गिरावट के बीच मजबूत टेक्निकल और मोमेंटम इंडीकेटरों के दम पर तेजी का रुझान बना हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 25,200 के स्तर को फिर से हासिल करने और इसके ऊपर टिकने में सफल होता है तो फिर इसमें 25,350-25,450 का स्तर देखने को मिल सकता है। लेकिन इसके लिए 25,000-24,900 के सपोर्ट जोन की रक्षा होनी जरूरी है।
