Trade setup for today : निफ्टी जल्द ही छू सकता है 24800-25000 का स्तर, बाजार के रुझान में बदलाव के संकेत
Market Trade setup: मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 24700 के रजिस्टेंस से ऊपर बंद होने में सफल होता है तो निफ्टी हमें जल्द ही 24800-25000 की ओर जाता दिख सकता है। वहीं, निचले स्तर पर 24500 पर तत्काल सपोर्ट है। इसके बाद 24300 अगला बड़ा सपोर्ट है
Trade setup : वोलैटिलिटी में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। वोलैटिलिटी इंडेक्स 14 अंक से नीचे गिर गया जिससे यह रुझान तेजड़ियों के लिए अनुकूल हो गया
Stock market : निफ्टी 50 इंडेक्स में कल लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। 10 दिसंबर को निफ्टी निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। डेली चार्ट पर हैमर-जैसे कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण ऊपर की ओर रुझान में बदलाव और तेजी की संभावना को दर्शाता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 24700 के रजिस्टेंस से ऊपर बंद होने में सफल होता है तो इसमें हमें जल्द ही 24800-25000 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, इसके लिए निचले स्तर पर 24500 पर तत्काल सपोर्ट है। इसके बाद 24300 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,536, 24,496 और 24,432
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,663, 24,703 और 24,767
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस: 53,624, 53,700, और 53,823
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 53,379, 53,303, और 53,180
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस: 54,467, 55,731
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 52,912, 52,314
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
निफ्टी में 25,000 की स्ट्राइक पर 1.19 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
24,000 की स्ट्राइक पर 94.3 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 54,000 की स्ट्राइक पर 21.12 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
52,000 की स्ट्राइक पर 20.14 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
वोलैटिलिटी में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। वोलैटिलिटी इंडेक्स 14 अंक से नीचे गिर गया जिससे यह रुझान तेजड़ियों के लिए अनुकूल हो गया। फीयर इंडेक्स (वोलैटिलिटी इंडेक्स) इंडिया VIX 2.34 फीसदी गिरकर 13.78 के स्तर पर आ गया।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल अनुपात (पीसीआर) 10 दिसंबर को गिरकर 0.86 पर आ गया,जो पिछले सत्र में 0.9 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं,जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: ग्रैन्यूल्स इंडिया, मणप्पुरम फाइनेंस, पीवीआर आईनॉक्स, आरबीएल बैंक
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।