Credit Cards

Market today : निफ्टी आज कर सकता है 25000 की ओर वापसी का प्रयास, 24500 पर दिख रहा तत्काल सपोर्ट

Trade setup for today : 24,500 के स्तर पर स्थित तत्काल सपोर्ट के साथ, निफ्टी 25,000 की ओर वापसी करने का प्रयास कर सकता है। हालांकि,24,500 से नीचे की गिरावट निफ्टी को 24,380 पर स्थित अगले अहम सपोर्ट की ओर धकेल सकती है। बाजार जानकारों के अनुसार यह लेवल 12 मई से गैप-अप के ऊपरी बैंड से मेल खाता है

अपडेटेड May 21, 2025 पर 9:08 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : बैंक निफ्टी में 55,000 की स्ट्राइक पर 18.12 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा

Nifty Trade Setup for May 21 : निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। 20 मई को आई मुनाफ़ावसूली के कारण इंडेक्स 1 फीसदी से थोड़ा ज्यादा कमजोर हुआ। बाजार का यह रुख उम्मीदों के मुताबिक ही था। पिछले सप्ताह की 4 प्रतिशत से अधिक की रैली के बाद ये करेक्शन ये हेल्दी करेक्शन माना ज सकता है। हालांकि, कुल मिलाकर बाजार का रुझान अभी भी बुल्स के पक्ष में बना हुआ है। जब तक इंडेक्स निर्णायक रूप से पिछले गुरुवार के 24,500 के निचले स्तर से नीचे नहीं आता, तब तक यह एक दायरे में ही धूमता रह सकता है। 24,500 के स्तर पर स्थित तत्काल सपोर्ट के साथ, निफ्टी 25,000 की ओर वापसी करने का प्रयास कर सकता है। हालांकि,24,500 से नीचे की गिरावट निफ्टी को 24,380 पर स्थित अगले अहम सपोर्ट की ओर धकेल सकती है। बाजार जानकारों के अनुसार यह लेवल 12 मई से गैप-अप के ऊपरी बैंड से मेल खाता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


Image1020052025

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,658, 24,577 और 24,447

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,918, 24,998 और 25,129

बैंक निफ्टी

Image1120052025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 55,374, 55,548 और 55,831

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 54,809, 54,635 और 54,353

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 56,288, 58,626

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 54,134, 52,912

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1220052025

वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.69 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1320052025

24,000 की स्ट्राइक पर 74.88 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1420052025

बैंक निफ्टी में 55,500 की स्ट्राइक पर 15.29 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1520052025

बैंक निफ्टी में 55,000 की स्ट्राइक पर 18.12 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image1620052025

इंडिया VIX

Image1820052025

बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 17 अंक से ऊपर बना रहा। कल 20 मई को यह 0.17 प्रतिशत बढ़कर 17.39 के जोन में आ गया। यह बाजार में बुल्स के लिए थोड़ा सतर्क रुख का संकेत है।

GIFT Nifty से मिल रहे सुस्त शुरुआत के संकेत, क्या बाजार में चौथे कारोबारी सत्र में भी दिखेगी गिरावट?

पुट कॉल रेशियो

Image1720052025

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 20 मई को गिरकर 0.69 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.82 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: आरबीएल बैंक

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: मणप्पुरम फाइनेंस

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: हिंदुस्तान कॉपर, टीटागढ़ रेल सिस्टम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।