पिछले ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के बाद, दलाल स्ट्रीट में आज भी ओपनिंग बेल पर सुस्त शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी से सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। ग्लोबल ट्रेड की अनिश्चितताओं, विदेशी निवेशकों की बिकवाली साथ ही कमजोर नतीजों के कारण निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर पड़ने की संभावना है। सुबह 7:10 बजे के आसपास GIFT निफ्टी सूचकांक 25 अंक यानी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24,799.5 पर कारोबार कर रहा था।
वहीं, मंगलवार को वॉल स्ट्रीट ने राहत की सांस ली। एसएंडपी 500 की छह सत्रों से चली आ रही तेजी थम गई। तीनों अहम अमेरिकी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। डॉव जोन्स 0.27 फीसदी गिरकर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट और व्यापक आधार वाले एसएंडपी 500 में 0.4 फीसदी की गिरावट आई।
ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और हांगकांग के बेंचमार्क इंडेक्सों में तेजी दिख रही है। KOSPI में लगभग एक फीसदी की तेजी है। जबकि हैंग सेंग में आधा फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जापान में, निक्केई 225 और ब्रॉडर इंडेक्स टॉपिक्स सुबह की बढ़त गंवा कर फ्लैटलाइन से 0.1 फीसदी ऊपर मंडरा रहे हैं।
घरेलू बाजार की बात करें तो पिछले कारोबारी सत्र यानी 20 मई को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा था। कमजोर ग्लोबल संकेतों और एफआईआई लगातार हो रही बिकवाली के कारण बाजार कमज़ोर रहा। कल निफ्टी 50 ने मजबूती के साथ शुरुआत की थी और कुछ समय के लिए 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को फिर से हासिल कर लिया था। लेकिन सुस्त फॉलो-थ्रू खरीदारी के कारण शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रह पाई।
इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को लगातार दूसरे सत्र में अपनी बिकवाली का सिलसिला जारी रखा। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इन्होंने 10,016 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जो दो महीने (28 फरवरी) में उनकी सबसे बड़ी एक-दिवसीय बिकवाली थी। वहीं, दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 6,738 करोड़ रुपये की खरीद के साथ बाजार को कुछ सपोर्ट प्रदान किया।
असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के एवीपी ऋषिकेश येदवे का कहना है कि तकनीकी रूप से देखें तो निफ्टी ने डेली स्केल पर एक लॉन्ग रेड कैंडल बनाई और 24,800-24,850 के अहम सपोर्ट जोन को तोड़ दिया जो कमजोरी का संकेत है। निफ्टी के लिए अगला अहम सपोर्ट 24,390 के पास है, जहां 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (21-डीईएमए) भी स्थित है।
ऊपर की तरफ 24,850 के आसपास तत्काल रेजिस्टेंस है। जब तक इंडेक्स इस स्तर से नीचे कारोबार करता है,व्यापारियों को सलाह दी जाती है कि वे स्टॉक-स्टॉक स्पेसिफिक नजरिया अपनाएं और उछाल पर मुनाफावसूली करते रहें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।