Trade setup for today : कुल मिलाकर रुझान मंदड़ियों के पक्ष में, उछाल में बिकवाली की रणनीति करेगी काम
Trade setup for today : कुल मिलाकर रुझान मंदड़ियों के पक्ष में बना हुआ है। ऐसे मार्केट एक्सपर्ट्स की 'उछाल में बिकवाली' की रणनीति जारी रखने की सलाह है। ऊपर की ओर 24,500-24,600 के जोन में निफ्टी के लिए रजिस्टेंस दिख रहा है। जबकि 24,300 पर सपोर्ट है। ये सपोर्ट टूटने पर बिकवाली बढ़ सकती है
Trade Setup : वोलैटिलिटी में लगातार तीन दिन से हो रही बढ़त कल थम गई और वोलैटिलिटी इंडेक्स 14 अंक से थोड़ा नीचे बंद हुआ। जब तक वोलैटिलिटी इस स्तर से नीचे नहीं जाती तब तक बुल्स को राहत नहीं मिलेगी।
Market Trade setup : बाजार कल एक और कारोबारी सत्र में सीमित दायरे में रहा। 24 अक्टूबर को निफ्टी मामूली गिरावट के साथ 24,400 से थोड़ा नीचे बंद हुआ। बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही। पिछले कुछ दिनों में इनवर्टेड हैमर और डोजी पैटर्न के गठन को देखते हुए आगामी सत्रों में कुछ उछाल से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, कुल मिलाकर रुझान मंदड़ियों के पक्ष में बना हुआ है। ऐसे मार्केट एक्सपर्ट्स की 'उछाल में बिकवाली' की रणनीति जारी रखने की सलाह है। ऊपर की ओर 24,500-24,600 के जोन में निफ्टी के लिए रजिस्टेंस दिख रहा है। जबकि 24,300 पर सपोर्ट है। ये सपोर्ट टूटने पर बिकवाली बढ़ सकती है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,354, 24,321 और 24,268
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,460, 24,493 और 24,547
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेस: 51,726, 51,863, और 52,085
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 51,283, 51,147, और 50,925
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेस: 51,823, 52,331
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 50,687, 49,648
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 24,400 की स्ट्राइक पर 2.46 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
24,400 की स्ट्राइक पर 3.15 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 52,500 की स्ट्राइक पर 23.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
51,000 की स्ट्राइक पर 20.06 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
इंडिया VIX
वोलैटिलिटी में लगातार तीन दिन से हो रही बढ़त कल थम गई और वोलैटिलिटी इंडेक्स 14 अंक से थोड़ा नीचे बंद हुआ। जब तक वोलैटिलिटी इस स्तर से नीचे नहीं जाती तब तक बुल्स को राहत नहीं मिलेगी। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 14.62 के स्तर से 4.46 फीसदी गिरकर 13.97 पर आ गया।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 24 अक्टूबर को बढ़कर 1.0 पर रहा,जबकि पिछले सत्र में यह 0.79 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में शामिल स्टॉक: एस्कॉर्ट्स कुबोटा
एफएंडओ प्रतिबंध में शामिल स्टॉक: आरती इंडस्ट्रीज, बंधन बैंक, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंडियामार्ट इंटरमेश, मणप्पुरम फाइनेंस, एनएमडीसी, पीरामल एंटरप्राइजेज, आरबीएल बैंक
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: बिरलासॉफ्ट, जीएनएफसी
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।