Credit Cards

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

14 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1011.23करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1624.13 करोड़ रुपए की खरीदारी की

अपडेटेड Oct 17, 2022 पर 12:17 AM
Story continues below Advertisement
17100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17000 और फिर 17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही

बाजार ने अपने पिछले दिन के सारे नुकसान की भरपाई करते हुए तेजी से वापसी की और 14 अक्टूबर को एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। फिर भी ऊपरी स्तर पर आई मुनाफावसूली के कारण बाजार ऊपर से फिसलकर बंद हुआ। 14 अक्टूबर को निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। बाजार को बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक्नोलॉजी और चुनिंदा एफएमसीजी और फार्मा शेयरों से सपोर्ट मिला। लेकिन ऑटो, मेटल और तेल-गास शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।

शुक्रवार 14 अक्टूबर को BSE Sensex 685 अंकों की बढ़त के साथ 57920 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 171 अंकों की बढ़त के साथ 17186 के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ ब्रॉडर मार्केट (छोटे-मझोले शेयर) सपाट बंद हुए थे।

GEPL Capital के विज्ञान सावंत का कहना है कि डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी ने ऊपर की तरफ लगातार 16वें दिन 20-डे एसएमए (simple moving average - 17,240.70 Level)को बचाए रखा। ये बाजार में हाई वोलैटिलिटी के साथ तेजी का रुझान कायम रहने की और संकेत कर रहा है।


मोमेंटम इंडीकेटर RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 50 के लेवल के नीचे बना हुआ है। इसके साथ ही ये नीचे की तरफ रेंज में बदलाव की ओर भी संकेत कर रहा है। ये इंडेक्स के कमजोर मोमेंटम का संकेत है। ओवर ऑल चार्ट पैटर्न और इंडीकेटर सेट-अप को ध्यान में रखते हुए विज्ञान सावंत का कहना है कि निफ्टी शॉर्ट से मीडियम टर्म में 16,740 - 17,430 के बड़े दायरे में चक्कर लगाता दिख सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17121 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17056 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17300 फिर 17413पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39144और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38983 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39519 फिर 39732 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 42.35 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अक्टूबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 24.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17000 की स्ट्राइक पर 18.61 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

17300 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 5.75 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18100 पर भी 3.43 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। वहीं, 18000 पर भी 2.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

17100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17000 और फिर 17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 35.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अक्टूबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 43.41 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17300 की स्ट्राइक पर 39.20 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

17300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 6.71 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17200 पर भी 5.64 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। वहीं, 16900 पर भी 3.61लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

17100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17000 और फिर 16200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें PI Industries, ICICI Lombard General Insurance, Power Grid Corporation of India, Torrent Pharma और Britannia Industries के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

14 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1011.23करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1624.13 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

17 अक्टूबर को NSE पर 3 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Delta Corp, Indiabulls Housing Finance और India Cements के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

42 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 42 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें City Union Bank, Coforge, Mahanagar Gas, Navin Fluorine International और Federal Bank के नाम शामिल हैं।

37 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Zee Entertainment Enterprises, Aarti Industries, Delta Corp, Wipro और Sun TV Network के नाम शामिल हैं।

60 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Max Financial Services, JK Cement, Coromandel International, Escorts और Amara Raja Batteries के नाम शामिल हैं।

55 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Nifty Financial, L&T Technology Services, Infosys, Nifty और AU Small Finance Bank के नाम शामिल हैं।

17 अक्टूबर को आने वाले नतीजे

17 अक्टूबर यानी आज ACC, Can Fin Homes, Craftsman Automation, Heidelbergcement India, PVR, Tata Coffee, Tata Metaliks, RPG Life Sciences, Spandana Sphoorty Financial, Indowind Energy, Bank of Maharashtra, Star Housing Finance और Thangamayil Jewellery के नतीजे आने वाले हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।