Credit Cards

Trade setup for today : 22550-22600 का रजिस्टेंस टूटने पर निफ्टी में 23000 का स्तर मुमकिन

Trade setup : 22,500 की स्ट्राइक पर 59.17 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। वर्तमान कंसोलीडेशन अगले कुछ दिनों तक 22,200 से 22,550 के स्तर के बीच जारी रहने की संभावना है। 22,200 से नीचे फिसले पर कमजोरी बढ़ सकती है

अपडेटेड Apr 08, 2024 पर 7:30 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर प्रतिशत के आधार पर, आखिरी कारोबारी दिन जिन 50 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखी गई, उनमें हिंदुस्तान कॉपर, सिटी यूनियन बैंक, आयशर मोटर्स, डिविस लेबोरेटरीज और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं।

Trade setup: आने वाले सत्र में 22,550-22,600 पर रजिस्टेंस के साथ बाजार में उतार-चढ़ाव की उम्मीद है। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से इस रजिस्टेंस के ऊपर बंद होने होने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 22,800 और फिर 23,000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,300-22,200 पर बड़ा सपोर्ट है। घटती वोलैटिलिटी तेजड़ियों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में काम कर रही है।

5 अप्रैल को आरबीआई द्वारा लगातार सातवीं बार रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बनाए रखने के बाद बीएसई सेंसेक्स 21 अंक ऊपर 74,248 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 1 अंक गिरकर 22,514 पर बंद हुआ था। डेली पर चार्ट पर निफ्टी ने लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये निचले स्तरों पर खरीदारी आने का संकेत है।

साप्ताहिक आधार पर देखें तो निफ्टी में 0.84 फीसदी की बढ़त हुई। जेएम फाइनेंशियल एंड ब्लिंकएक्स के तेजस शाह का कहना है कि वर्तमान कंसोलीडेशन अगले कुछ दिनों तक 22,200 से 22,550 के स्तर के बीच जारी रहने की संभावना है। 22,300 का स्तर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 22,150- 22,200 पर बड़ा सपोर्ट दिख रहा है।


कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का भी मानना है कि, 22,200 या 20-डे एसएमए ट्रेडर्स के लिए अहम सपोर्ट लेवल होगा। इसके ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 22,600-22,800 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। दूसरी तरफ, 22,200 से नीचे फिसले पर कमजोरी और बढ़ सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,524 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 22,561 और 22,603 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 22,451 फिर 22,425 और 22,383 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 48,554 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 48,725 और 48,978 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 48,062 फिर 47,905 और 47,652 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 23,000 की स्ट्राइक पर 83.62 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 22,800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 38.4 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 22,400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

22,500 की स्ट्राइक पर 59.17 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 22,400 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 24.53 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 23,200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

HDFC Bank फिर साबित होगा एक बड़ा वेल्थ क्रिएटर, PSU बैंक और रियल एस्टेट में भी दिखेगी तेजी : मेहरबून ईरानी

हाई डिलीवरी प्रतिशत वाले स्टॉक

हाई डिलीवरी प्रतिशत से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। Mahindra and Mahindra, Havells India, Pidilite Industries, Kotak Mahindra Bank और Crompton Greaves Consumer Electricals जैसे एफएंडओ शेयरों में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने को मिली।

60 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 60 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Tata Chemicals, Gujarat Gas, Mahanagar Gas, ICICI Lombard General Insurance Company और Metropolis Healthcare के नाम शामिल हैं।

26 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 26 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Birlasoft, Muthoot Finance, Indian Hotels, Aditya Birla Capital और SRF के नाम शामिल हैं।

49 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 49 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Bata India, Bajaj Finance, Vodafone Idea, Axis Bank और Tech Mahindra के नाम शामिल हैं।

50 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 50 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Hindustan Copper, City Union Bank, Eicher Motors, Divis Laboratories और AU Small Finance Bank के नाम शामिल हैं।

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 5 अप्रैल को गिरकर 1.03 के स्तर पर रहा जो पिछले सत्र में 1.17 के स्तर पर था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।