Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 144 अंकों की बढ़त के साथ 59833 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 40 अंक बढ़कर 17599 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। 6 अप्रैल को छोटे- मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिडकैप 0.6 फीसदी और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। इसके साथ ही इंडिया VIX,जो बाजार में संभावित वौलैटिलिटी मापता है, 4.95 फीसदी गिरकर 11.80 के स्तर पर आ गया था

अपडेटेड Apr 10, 2023 पर 7:25 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup:6 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 475.81 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 997.08 करोड़ रुपए की बिकवाली की

Trade setup: 6 अप्रैल को बाजार लगातार 5 वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। आरबीआई की तरफ से ब्याज दरों में कोई बढ़त न किए जाने और वित्त वर्ष 2024 के ग्रोथ अनुमान को 6.4 फीसदी से बढ़ा कर 6.5 फीसदी किए जाने का बाजार ने स्वागत किया। ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल फार्मा, ऑयल एंड गैस शेयरों से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। सेंसेक्स 144 अंकों की बढ़त के साथ 59833 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 40 अंक बढ़कर 17599 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।

6 अप्रैल को छोटे- मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिडकैप 0.6 फीसदी और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। इसके साथ ही इंडिया VIX,जो बाजार में संभावित वौलैटिलिटी मापता है, 4.95 फीसदी गिरकर 11.80 के स्तर पर आ गया था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी इस समय 10 मार्च के 17600 के स्तर के आसपास स्थित पिछले ओपनिंग डाउनसाइड गैप के अहम रजिस्टेंस पर दिख रहा है। वीकली चार्ट पर निफ्टी ने लगातार दूसरे हफ्ते एक अच्छा पॉजिटिव कैंडल बनाया है और 17600 के करीब स्थित डाउन स्लोपिंग ट्रेंडलाइन की बड़ी बाधा के करीब पहुंच गया है। निफ्टी की नीयर टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है। ऊपर की की तरफ 17600-17700 की तरफ जाने के पहले निफ्टी में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। इसके लिए 17500 पर इमीडिएट सपोर्ट है।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17528 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17496 और 17444 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17632 फिर 17664 और 17716 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 40872 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 40765 और 40591 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 41219 फिर 41326 और 41500 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 17600 की स्ट्राइक पर 96.65 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 12.8 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 17500 की स्ट्राइक पर 87.18 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 42.18 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

शेयर मार्केट एक बड़ी तेजी के लिए तैयार, लेकिन उससे पहले आ सकती है गिरावट

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Max Financial Services, Pidilite Industries, NTPC, Petronet LNG और Britannia Industries के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

60 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर 6 अप्रैल के कारोबार में 60 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Cholamandalam Investment, Balrampur Chini Mills, Can Fin Homes, ABB India और Berger Paints के नाम शामिल हैं।

27 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 6 अप्रैल के कारोबार में जिन 27 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Honeywell Automation, Titan Company, Crompton Greaves Consumer Electricals, United Breweries और Coforge के नाम शामिल हैं।

49 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 6 अप्रैल के कारोबार में जिन 49 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Colgate Palmolive, Dabur India, Bosch, Page Industries और City Union Bank के नाम शामिल हैं।

53 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 6 अप्रैल के कारोबार में जिन 53 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Mahanagar Gas, Astral, Hindustan Aeronautics, Aarti Industries और Hindalco Industries के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

6 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 475.81 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 997.08 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

10 अप्रैल को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।