Trade setup : आज बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup : निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19333 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19301 और 19249 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19436 फिर 19468 और 19,520 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43778 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43701 और 43576 पर स्थित हैं
Trade setup : 17 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1510.86 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 313.97 करोड़ रुपए की बिकवाली की
Trade setup : 17 अगस्त को बाजार में कमजोरी देखने को मिली। कारोबार के अंत में निफ्टी 0.50 फीसदी से थोड़ी ज्यादा गिरावट लेकर बंद हुआ। लेकिन कुल मिलाकर ये पिछले कारोबारी दिन के रेंज में ही घूमता दिखा था। बाजार जानकारों का कहना है कि आगे भी निफ्टी हमें एक सीमित दायरे में ही घूमता नजर आएगा। 19250-19500 के रेंज के किसी भी तरफ आने वाले किसी ब्रेकआउट से ही बाजार की दिशा तय हेगी। बीएसई सेंसेक्स 388 अंक गिरकर 65151 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 100 अंक गिरकर 19365 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। छोटे-मझोले शेयरों ने कल दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमशः 0.25 फीसदी और 0.14 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19333 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19301 और 19249 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19436 फिर 19468 और 19520 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43778 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43701 और 43576 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44028 फिर 44105 और 44230 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 19400 की स्ट्राइक पर 2.2 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.48 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
19000 की स्ट्राइक पर 78.45 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.61 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Torrent Pharmaceuticals, Petronet LNG, Container Corporation of India, Balkrishna Industries और Tech Mahindra के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
26 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 26 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Escorts Kubota, Punjab National Bank, IDFC First Bank, Bandhan Bank और Federal Bank के नाम शामिल हैं।
59 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 59 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Oracle Financial, InterGlobe Aviation, HCL Technologies, Hindustan Copper, और Hindustan Unilever के नाम शामिल हैं।
62 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 62 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Reliance Industries, Syngene International, Kotak Mahindra Bank, Metropolis Healthcare और IndusInd Bank के नाम शामिल हैं।
41 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 41 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Bata India, Crompton Greaves Consumer Electricals, REC, Colgate Palmolive और Bajaj Auto के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
17 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1510.86 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 313.97 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
एनएसई ने पंजाब नेशनल बैंक को 18 अगस्त के लिए अपनी F&O प्रतिबंध सूची में शामिल कर लिया है। इसके अलावा चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, डेल्टा कॉर्प, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (GNFC), ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, SAIL और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को भी इस सूचि में बरकरार रखा है। हालांकि, बलरामपुर चीनी मिल्स और मणप्पुरम फाइनेंस को इस सूची से हटा दिया गया है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।