Credit Cards

Trade setup : आज बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup : बैंकों में आई जोरदार तेजी के दम पर बीएसई सेंसेक्स कल 213 अंक उछलकर 65433 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 48 अंक बढ़कर 19444 के स्तर पर बंद हुआ था। दिग्गजों की तरह से छोटे-मझोले शेयर भी कल जोश में थे। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी और 0.9 फीसदी की तेजी आई थी

अपडेटेड Aug 24, 2023 पर 7:14 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : 23 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 614.32 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 125.03 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup : 23 अगस्त को एफ एंड ओ एक्पायरी के एक दिन पहले बाजार ने कंसोलीडेशन रेंज को तोड़कर ऊपर जाने की कोशिश की लेकिन निफ्टी 19500 के स्तर को पार करने में कामयाब नहीं रहा। हालांकि सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 19500 के ऊपर बंद होने और टिके रहने में सफल रहता है तो आने वाले कारोबारी सत्रों में और तेजी की संभावना है। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो निफ्टी में 19500 और 19250 के बीच कंसोलीडेशन जारी रहेगा।

बैंकों में आई जोरदार तेजी के दम पर बीएसई सेंसेक्स कल 213 अंक उछलकर 65433 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 48 अंक बढ़कर 19444 के स्तर पर बंद हुआ था। दिग्गजों की तरह से छोटे-मझोले शेयर भी कल जोश में थे। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी और 0.9 फीसदी की तेजी आई थी।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।


Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19387 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19362 और 19322 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19468 फिर 19493और 19533 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44100 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43966 और 43748 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44 535 फिर 44670 और 44887 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 19500 की स्ट्राइक पर 1.38 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 21.44 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

19300 की स्ट्राइक पर 1.32 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19400 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 69.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

इन 5 निफ्टी मिडकैप स्टॉक्स ने निवेशकों को लगाई भारी चपत, कहीं आप भी तो नहीं हुए इनके शिकार!

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Bosch, Dr Reddy's Laboratories, UltraTech Cement, Page Industries और Cummins India के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

57 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 57 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Sun TV Network, Colgate Palmolive, Hindustan Aeronautics, Exide Industries और GMR Airports Infrastructure के नाम शामिल हैं।

30 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 30 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें BHEL, Escorts Kubota, ACC, Adani Enterprises और Manappuram Finance के नाम शामिल हैं।

46 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 46 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Max Financial Services, Coforge, Apollo Tyres, ONGC और Container Corporation के नाम शामिल हैं।

54 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 54 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें State Bank of India, Axis Bank, Dr Reddy's Laboratories, Maruti Suzuki और Hindustan Copper के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

23 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 614.32 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 125.03 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

24 अगस्त को NSE पर 10 स्टॉक बीएचईएल, डेल्टा कॉर्प, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (जीएनएफसी), हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर और पंजाब नेशनल बैंक F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।