Credit Cards

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup : कल के कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 79 अंक बढ़कर 65076 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 37 अंक चढ़कर 19343 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था, क्योंकि निफ्टी की क्लोजिंग, ओपनिंग लेवल से नीचे हुई थी। कल के कारोबारी सत्र में भी निफ्टी हायप टॉप हायर बॉटम बनाता दिखा

अपडेटेड Aug 30, 2023 पर 8:26 AM
Story continues below Advertisement
19300 की स्ट्राइक पर 1.26 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

Trade setup : 29 अगस्त को बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। हालांकि वोलैटिलिटी के बीच बाजार में कंसोलीडेशन भी जारी रहा। निफ्टी को 19350-19400 पर मजबूत प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। बाजार जानकारों का कहना है कि इस प्रतिरोध को निर्णायक रूप से तोड़ने पर सूचकांक 19500-19600 तक जाता दिख सकता है। वहीं, निफ्टी के लिए 19250 के स्तर पर सपोर्ट बने रहने की उम्मीद है। कल के कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 79 अंक बढ़कर 65076 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 37 अंक चढ़कर 19343 पर बंद हुआ था।

डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था, क्योंकि निफ्टी की क्लोजिंग, ओपनिंग लेवल से नीचे हुई थी। कल के कारोबारी सत्र में भी निफ्टी हायर टॉप हायर बॉटम बनाता दिखा। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्सों में क्रमशः 0.3 फीसदी और 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ व्यापक बाजारों ने अपनी तेजी जारी रखी

शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से 40-डे मूविंग एवरेज (19359) के आसपास मंडरा रहा है। जब तक निफ्टी 19250 से ऊपर रहेगा, हम कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद कर सकते हैं। उनका मानना है कि नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 19250-19230 अहम सपोर्ट जोन है। जबकि ऊपर की ओर 19450-19470 रजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है। उन्होंने आगे कहा, "डेली और ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर में पॉजिटिव क्रॉसओवर है, जो खऱीदारी आने का संकेत है। हालांकि, निफ्टी प्रतिरोध स्तर के आसापास कारोबार कर रहा। इसलिए हम प्राइस कन्फर्मेशन की प्रतीक्षा करेंगे।"


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19317 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19301 और 19274 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19370 फिर 19386 और 19412 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44440 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44382 और 44289 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44626 फिर 44683 और 44776 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

सेबी ने स्टॉक एक्सचेंज, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन और डिपॉजिटरीज के लिए जारी किये साइबर सुरक्षा दिशानिर्देश

कॉल ऑप्शन डेटा

मंथली बेसिस पर 19500 की स्ट्राइक पर 1.38 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 20.84 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

19300 की स्ट्राइक पर 1.26 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 18.28 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Infosys, Alkem Laboratories, SBI Life Insurance Company, Bharti Airtel, और UltraTech Cement के नाम शामिल हैं।

40 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 40 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Deepak Nitrite, Ashok Leyland, Jubilant Foodworks, TVS Motor Company और NTPC के नाम शामिल हैं।

40 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 40 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Ipca Laboratories, Bata India, Dr Lal PathLabs, ICICI Lombard General Insurance और IndiaMART InterMESH के नाम शामिल हैं।

19 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 19 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Aditya Birla Capital, Balrampur Chini Mills, AU Small Finance Bank, HDFC AMC और M&M Financial Services के नाम शामिल हैं।

88 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 88 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Persistent Systems, Bosch, Coforge, India Cements और UltraTech Cement के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

29 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 61.51 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 305.09 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

30 अगस्त को NSE पर 7 स्टॉक एस्कॉर्ट्स कुबोटा, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक और सन टीवी नेटवर्क F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।