Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
18000 की स्ट्राइक पर 37.39 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18500 पर सबसे ज्यादा 34.35 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है
13 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 619.92 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 36.75 करोड़ रुपए की खरीदारी की
पिछले कई कारोबारी सत्रों के कंसोलीडेशन के बाद 13 दिसंबर को बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। कल के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी करीब 0.60 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। नंवबर को खुदरा महंगाई आंकड़ों में गिरावट और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों ने बाजार में जान फूंक दी। Sensex 403 अंक बढ़कर 62533 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 111 अंको की बढ़त के साथ 18608 को स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक शानदार बुलिश कैंडल बनाया जो दलाल स्ट्रीट में पॉजिटिव मूड का संकेत है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के नागराज शेट्टी ने कहा, "मंगलवार को डेली चार्ट पर एक अच्छा पॉजिटिव कैंडल बना था, जो एक छोटे से करेक्शन के बाद तेजड़ियों की वापसी का संकेत दे रहा है।" उन्होंने आगे कहा 9 दिसंबर को 18550 पर स्थित सपोर्ट को तोड़कर नीचे जाने की कोशिश के आलावा मार्केट में और गिरावट की कोई नई कोशिश नहीं दिखी। ये पैटर्न सपोर्ट के टूटने का एक गलत संकेत होता है। आमतौर पर बाजार में इस तरह के पैटर्न के बाद जोरदार तेजी आती है। अब ऐसे में अगर निफ्टी 18650 की बाधा तोड़ कर मजबूती दिखाता है तो फिर बाजार में और तेजी आएगी। इसके बाद निफ्टी नियर टर्म में अपना नया ऑलटाइम हाई लगाता नजर आ सकता है। नागराज शेट्टी की राय है कि निफ्टी के लिए इस समय 18500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है।
कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। Nifty Midcap और Smallcap इंडेक्स में करीब 0.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वोलैटिलिटी के मोर्चे पर भी बाजार को राहत मिलती दिखी थी। वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 3.26 फीसदी की गिरावट के साथ 12.88 के स्तर पर आ गया था। ये अगस्त 2021 के बाद की इसकी सबसे निचले स्तर की क्लोजिंग थी। India VIX का नीचे जाना तेजड़ियों के लिए एक शुभ संकेत है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18523 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18493 और 18445 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18620 फिर 18650 और 18650 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43817 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43766 और 43683 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43982 फिर 44033 और 44115 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
19000 की स्ट्राइक पर 36.80 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 20000 पर सबसे ज्यादा 22.8 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18500 की स्ट्राइक पर 22.24 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
18900 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 7.63 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 19000 पर भी 1.36 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
18800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 19700 और फिर 18400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
18000 की स्ट्राइक पर 37.39 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18500 पर सबसे ज्यादा 34.35 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 27.81 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
18500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.44 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18400 पर भी 4.22 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 18600 पर 2.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17900 और फिर 17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Alkem Laboratories, Indian Hotels, Mphasis, Godrej Properties और HDFC Life Insurance Company के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
13 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 619.92 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 36.75 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
14 दिसंबर को NSE पर 3 स्टॉक BHEL, Delta Corp और GNFC F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
43 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 58 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Polycab India, Chambal Fertilizers, Astral, Abbott India और City Union Bank के नाम शामिल हैं।
35 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Siemens, Tata Steel, Dabur India, Shree Cement और Dalmia Bharat के नाम शामिल हैं।
58 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Dr Lal PathLabs, Laurus Labs, Metropolis Healthcare, Can Fin Homes और BPCL के नाम शामिल हैं।
57 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Punjab National Bank, HCL Technologies, Info Edge India, Whirlpool और Alkem Laboratories के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।