SHAILAJA MOHAPATRA
SHAILAJA MOHAPATRA
बैंक ऑफ अमेरिका सिक्टोरिटीज (Bank of America Securities) के हेड ऑफ इंडिया इक्विटी रिसर्च अमिश शाह ने मीडिया से हुई एक बातचीत में कहा है कि बोफा सिक्योरिटीज (BofA Securities) कंज्यूमर स्टेपल्स, सीमेंट, फाइनेंशियल और इंडस्ट्रियल शेयरों पर ओवरवेट है। इस बातचीत में उन्होंने ये भी कहा की निवेशकों को अगले 6 महीनों में निवेशकों को कंज्यूमर स्टेपल्स और सीमेंट सेक्टर से मुनाफा समेट कर बाहर आ जाना चाहिए। ऐसे में हम कह सकते हैं कि बोफा सिक्योरिटीज को कंज्यूमर स्टेपल्स और सीमेंट शेयर मीडियम टर्म के नजरिए से पसंद हैं।
बजट 2023 सीमेंट सेक्टर के लिए तमाम मौके लेकर आएगा
उन्होंने कहा कि आगे कुछ महीनों यानी वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही तक सीमेंट सेक्टर की मांग में मजबूती रहने की संभावना है। उसके बाद सीजनली कमजोर तिमाही की शुरुआत हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बजट 2023 सीमेंट सेक्टर के लिए तमाम मौके लेकर आएगा। बजट में इंफ्रा और हाउसिंग के लिए आबंटन बढ़ेगा। इसके अलावा सीमेंट कंपनियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, रूरल इम्प्लायमेंट गारंटी प्रोजेक्ट्स से भी फायदा होगा।
2023 में कंज्यूमर स्टेपल्स शेयरों में आएगा जोरदार निवेश
ग्रामीण इलाकों का मांग में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। ऐसे में आगे हमें कंज्यूमर स्टेपल्स शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। महंगाई में नरमी और गैर-कृषि आय में बढ़त के साथ ही इस समय कंज्यूमर स्टेपल्स शेयर अच्छे लग रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू म्यूचुअल फंड ने अपने हिस्टोरिकल एवरेज की तुलना में कंज्यूमर स्टेपल्स शेयरों में इस समय काफी कम निवेश कर रखा है। ऐसे में इस सेक्टर में 2023 में जोरदार निवेश आ सकता है।
यूटिलिटी सेक्टर एक डिफेंसिव बेट
अमिश शाह का कहना है कि यूटिलिटी सेक्टर (utilities sector) 2023 के लिए एक और डिफेंसिव बेट है। सरकार के सुधआर प्रयासों के तहत आगे पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार का निजीकरण हो सकता है। सरकार का ये कदम पावर यूटिलिटीज के लिए लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।
BofA Securities आईटी, ऑटो और हेल्थकेयर पर अंडरवेट
BofA Securities आईटी, ऑटो और हेल्थकेयर पर अंडरवेट है। वहीं इस विदेशी ब्रोकरेज हाउस को फाइनेंशियल और इंडस्ट्रियल शेयर लंबी अवधि के नजरिए से अच्छे लग रहे हैं। इस समय भारत में प्राइवेट और सरकारी बैंकों, इंश्योरेंस कंपनियों और गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में निवेश के अच्छे मौके नजर आ रहे हैं। इन सेक्टरों को लोन की मांग में बढ़ोतरी से फायदा मिलेगा। BofA Securities को फाइनेंशियल सेक्टर में इंश्योरेंस कंपनियों की तुलना में सरकारी और निजी बैंक ज्यादा पसंद हैं। वहीं, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियाा फाइनेंशियल सेक्टर की उसकी वरीयता सूचि में तीसरे नबंर पर हैं। BofA Securities की HDFC Bank और ICICI Bank में ‘buy’ रेटिंग है।
लंबी अवधि के नजरिए से BofA Securities को इंडस्ट्रियल शेयर अच्छे लग रहे हैं। इस सेक्टर में BofA की Larsen & Toubro, Bharat Electronics और Adani Ports में ‘buy’ रेटिंग है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें.
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।