पिछले कई कारोबारी सत्रों के कंसोलीडेशन के बाद 13 दिसंबर को बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। कल के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी करीब 0.60 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। नंवबर को खुदरा महंगाई आंकड़ों में गिरावट और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों ने बाजार में जान फूंक दी। Sensex 403 अंक बढ़कर 62533 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 111 अंको की बढ़त के साथ 18608 को स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक शानदार बुलिश कैंडल बनाया जो दलाल स्ट्रीट में पॉजिटिव मूड का संकेत है।