Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

18000 की स्ट्राइक पर 37.39 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18500 पर सबसे ज्यादा 34.35 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 14, 2022 पर 7:14 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
13 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 619.92 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 36.75 करोड़ रुपए की खरीदारी की

पिछले कई कारोबारी सत्रों के कंसोलीडेशन के बाद 13 दिसंबर को बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। कल के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी करीब 0.60 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। नंवबर को खुदरा महंगाई आंकड़ों में गिरावट और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों ने बाजार में जान फूंक दी। Sensex 403 अंक बढ़कर 62533 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 111 अंको की बढ़त के साथ 18608 को स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक शानदार बुलिश कैंडल बनाया जो दलाल स्ट्रीट में पॉजिटिव मूड का संकेत है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के नागराज शेट्टी ने कहा, "मंगलवार को डेली चार्ट पर एक अच्छा पॉजिटिव कैंडल बना था, जो एक छोटे से करेक्शन के बाद तेजड़ियों की वापसी का संकेत दे रहा है।" उन्होंने आगे कहा 9 दिसंबर को 18550 पर स्थित सपोर्ट को तोड़कर नीचे जाने की कोशिश के आलावा मार्केट में और गिरावट की कोई नई कोशिश नहीं दिखी। ये पैटर्न सपोर्ट के टूटने का एक गलत संकेत होता है। आमतौर पर बाजार में इस तरह के पैटर्न के बाद जोरदार तेजी आती है। अब ऐसे में अगर निफ्टी 18650 की बाधा तोड़ कर मजबूती दिखाता है तो फिर बाजार में और तेजी आएगी। इसके बाद निफ्टी नियर टर्म में अपना नया ऑलटाइम हाई लगाता नजर आ सकता है। नागराज शेट्टी की राय है कि निफ्टी के लिए इस समय 18500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है।

कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। Nifty Midcap और Smallcap इंडेक्स में करीब 0.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वोलैटिलिटी के मोर्चे पर भी बाजार को राहत मिलती दिखी थी। वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 3.26 फीसदी की गिरावट के साथ 12.88 के स्तर पर आ गया था। ये अगस्त 2021 के बाद की इसकी सबसे निचले स्तर की क्लोजिंग थी। India VIX का नीचे जाना तेजड़ियों के लिए एक शुभ संकेत है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें