Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
1 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1565.93 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2664.98 करोड़ रुपए की खरीदारी की
02 दिसंबर को NSE पर चार स्टॉक Punjab National Bank, BHEL, Delta Corp और Indiabulls Housing Finance,F&O बैन में हैं
1 दिसंबर 2022 को लगातार 8वें दिन भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स की रिकॉर्ड तोड़ रैली जारी रही। अच्छे मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। Sensex कल 185 अंकों की तेजी के साथ 63284 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 54 अंकों की तेजी लेकर 18812 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल ओपनिंग से नीचे बंद होते हुए डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। कल बाजार में हमें ऊपरी स्तरों पर थोड़ा मुनाफा वसूली देखने को मिली थी।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी की कहना है कि कल के कारोबार में ऊपरी छोर पर एक छोटा निगेटिव कैंडल बनता दिखा था। तकनीकी नजरिए से देखें ते इस पैटर्न से बाजार में ऊपरी स्तरों पर थकान आने के संकेत मिलते हैं। हालांकि नए हाई पर निफ्टी की तेजी में थोड़ी सुस्ती आई है। इसके बावजूद ऊपरी स्तरों पर किसी निगेटिव ट्रेंड रिवर्सल की कोई पुष्टि नहीं हुई है। निफ्टी में शॉर्ट टर्म में तेजी रहने का ट्रेंड कायम है।
डेली चार्ट पर हायर टॉप्स और बॉटम्स जैसा पॉजिटिव चार्ट पैटर्न अभी भी बना हुआ है। ऊपरी स्तरों पर किसी हायर टॉप रिवर्सल पैटर्न के बनने के कोई संकेत नहीं हैं। शॉर्ट टर्म में निफ्टी अब हमें 19000 के करीब जाता नजर आ सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 18720 पर सपोर्ट दिख रहा है।
कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 0.7 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 index 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। कल के कारोबार में वोलैटिलिटी में भी कमी आई थी। India VIX कल 3.24 फीसदी घटकर 13.36 के स्तर पर आता दिखा था। ये बुल्स के लिए एक अच्छा संकेत है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18784 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 18758 और 18717 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18868 फिर 18894 और 18935 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43135 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 43037 और 42879 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43450 फिर 43548 और 43706 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
19000 की स्ट्राइक पर 33.3 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 20000 पर सबसे ज्यादा 23.42 कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 19500 की स्ट्राइक पर 18.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
19400 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 19800 पर भी 3.1लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18700 और फिर 19000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
18500 की स्ट्राइक पर 38.21 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18000 पर सबसे ज्यादा 35.45 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17000 की स्ट्राइक पर 27.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
18500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 7.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18300 पर भी 6.3 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। वहीं, 18800 पर 4.61 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17000 और फिर 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
इनमें SBI Card, ICICI Lombard General Insurance, Power Grid Corporation of India, Coal India और HDFC AMC के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
1 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1565.93 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2664.98 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
02 दिसंबर को NSE पर चार स्टॉक Punjab National Bank, BHEL, Delta Corp और Indiabulls Housing Finance,F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
70 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 70 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Oracle Financial, Astral, Gujarat Gas, Rain Industries और Persistent Systems के नाम शामिल हैं।
26 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Bandhan Bank, Apollo Tyres, Indian Oil Corporation, NTPC और Dabur India के नाम शामिल हैं।
36 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Coal India, Indraprastha Gas, Granules India, Torrent Pharma और ITC के नाम शामिल हैं।
60 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Cummins India, LIC Housing Finance, UltraTech Cement,ICICI Lombard General Insurance और TVS Motor Company के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।