Credit Cards

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup:18000 की स्ट्राइक पर 1.15 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो फरवरी सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 38.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े

अपडेटेड Feb 08, 2023 पर 7:37 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup:7 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2559.96 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 639.82 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup: 7 फरवरी को बाजार में भारी वोलैटिलिटी रही। कारोबार को अंत में लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए थे। आरबीआई के ब्याज दरों पर आने वाले फैसले के पहले बाजार कल सावधान मुद्रा में नजर आया। ऑटो, एफएमसीजी, चुनिंदा आईटी और मेटल शेयरों पर दबाव देखने को मिला था। कारोबार के अंत में Sensex 221अंक गिरकर 60286 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 43 अंकों की कमजोरी के साथ 17722 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर लोअर हाई लोअर लो फॉर्मेशन बनाते हुए एक बियरिश कैंडल बनाया। इससे बाजार में अस्थाई कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं।

कल के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 0.02 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.71 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। हालांकि कम होती वोलैटिलिटी से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला। फीयर इंडेक्स इंडिया विक्स (India VIX)3.82 फीसदी गिरा और 14.69 से घटकर 14.13 पर आ गया।

एक्सपर्ट्स की राय


HDFC Securities के सुभाष गंगाधरन का कहना है कि बाजार का रुझान पॉजिटिव है लेकिन अगले कुछ कारोबारी सत्रों में बाजार में 17400-18000 की रेंज में कंसोलीडेशन कायम रहेगा। ऐसे में निवेशकों को पैसे बनाने के लिए स्टॉक विशेष रणनीति (stock-specific action)पर फोकस करना चाहिए।

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी को 17800-17850 के जोन में भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है। यहीं पर काफी ज्यादा कॉल राइटिंग देखने को मिली है। अगर निफ्टी को तेजी पकड़नी है तो फिर उसको क्लोजिंग बेसिस पर इस जोन को पार करना पड़ेगा। ऐसे होने पर निफ्टी 18200 की तरफ जाता दिख सकता है। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ पहला सपोर्ट 17600 पर और उसके बाद 17450-17400 पर बड़ा सपोर्ट है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Daily Voice: IT इस साल करेगा आउटपरफॉर्म, PSU बैंक शेयर निवेश नहीं ट्रेडिंग के लिए लग रहे अच्छे

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17668 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17630 और 17570 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17789 फिर 17826 और 17887 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 41201 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 41075 और 40870 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 41610 फिर 41737 और 41941 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 1.15 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो फरवरी सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 38.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 62.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो फरवरी सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17400 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 14.55 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 16500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Page Industries, Kotak Mahindra Bank, SBI Life Insurance, Hindustan Unilever और Power Grid Corporation of India के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

31 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 31 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Navin Fluorine International,Samvardhana Motherson International, Ambuja Cements, Cummins India और ABB India के नाम शामिल हैं।

40 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 40 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें ITC, Dr Lal PathLabs, REC, Persistent Systems और NMDC के नाम शामिल हैं।

71 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 71 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Syngene International, LIC Housing Finance, Deepak Nitrite, Escorts और InterGlobe Aviation के नाम शामिल हैं।

48 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 48 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Adani Ports and Special Economic Zone, Petronet LNG, Hindustan Copper, Bajaj Finance और LTIMindtree के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

7 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2559.96 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 639.82 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

8 फरवरी को NSE पर सिर्फ 1 स्टॉक Ambuja Cements F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

08 फरवरी को आने वाले नतीजे

आज यानी 08 फरवरी को Shree Cement, Adani Power, Adani Wilmar, Cummins India, Escorts Kubota, Dreamfolks Services, Endurance Technologies, Equitas Small Finance Bank, GATI, Gujarat Pipavav Port, Graphite India, HG Infra Engineering, Honeywell Automation India, IRCON International, ITD Cementation India, Minda Corporation, Samvardhana Motherson International, Narayana Hrudayalaya, Oberoi Realty, Piramal Enterprises, Speciality Restaurants, Symphony, Tracxn Technologies, Trent और Windlas Biotech के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होंगे।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।