Trade setup for today : बुल्स अभी भी अच्छे मूड में, एक करेक्शन के बाद बाजार लगा सकता है नया हाई

Trade setup : अशोक लीलैंड, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, रैमको सीमेंट्स और एनएमडीसी सहित 72 शेयरों में शॉर्ट बिल्ड-अप देखा गया। बाजार जानकारों का कहना है कि अब ऊपरी स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली के साथ-साथ कंसोलीडेशन की भी संभावना बन रहा है। लेकिन हायर हाई, हायर लो फॉर्मेशन की निरंतरता को देखते हुए कुल मिलाकर बुल्स अभी भी अच्छे मूड में हैं

अपडेटेड Feb 22, 2024 पर 7:15 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर प्रतिशत के आधार पर आखिरी कारोबारी दिन जिन 23 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखी गई उनमें गुजरात गैस, आईसीआईसीआई बैंक, सीमेंस, एमएंडएम और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के नाम शामिल हैं।

Trade setup : कल 21 फरवरी को बाजार में छह दिनों की तेजी का क्रम टूट गया। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश एनगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। बाजार जानकारों का कहना है कि अब ऊपरी स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली के साथ-साथ कंसोलीडेशन की भी संभावना बन रहा है। लेकिन हायर हाई, हायर लो फॉर्मेशन की निरंतरता को देखते हुए कुल मिलाकर बुल्स अभी भी अच्छे मूड में हैं। ऐसे में करेक्शन के बाद निफ्टी फिर से नई ऊंचाई पर पहुंचता दिख सकता है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी को अब 21,750 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, किसी उछाल की स्थिति में इसे 22,300 अंक पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। 21 फरवरी को पिछले 7 लगातार कारोबारी सत्रों में पहली बार सेंसेक्स-निफ्टी में करेक्शन देखने को मिला था। बीएसई सेंसेक्स 434 अंक गिरकर 72,623 पर जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 142 अंक गिरकर 22,055 पर बंद हुआ था।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।


Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,197 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 22,256 और 22,352 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 22,005 फिर 21,945 और 21,849 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

Image121022024

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 47,272 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 47,384 और 47,566 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 46,908 फिर 46,795 और 46,613 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

Image221022024

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 22,500 की स्ट्राइक पर 1.39 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 22,200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 85.79 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 23,200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

Image321022024

पुट ऑप्शन डेटा

21,500 की स्ट्राइक पर 98.43 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 21,500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 43.84 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 22,100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

Image421022024

हाई डिलीवरी प्रतिशत वाले स्टॉक

हाई डिलीवरी प्रतिशत से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। Crompton Greaves Consumer Electricals, Marico, Nestle India, Cholamandalam Investment & Finance और Bharti Airtel saw जैसे एफएंडओ शेयरों में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने को मिली।

Image621022024

17 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 17 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें ABB India, Piramal Enterprises, PVRINOX, SRF और Berger Paints के नाम शामिल हैं।

Image721022024

74 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 74 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Metropolis Healthcare, National Aluminium Company, GMR Airports Infrastructure, GNFC और Tata Communications के नाम शामिल हैं।

Image821022024

72 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 72 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Ashok Leyland, Aditya Birla Fashion & Retail, L&T Technology Services, Ramco Cements और NMDC के नाम शामिल हैं।

Image921022024

23 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 23 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Gujarat Gas, ICICI Bank, Siemens, M&M और Godrej Consumer Products के नाम शामिल हैं।

Image1021022024

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 21 फरवरी को गिरकर 0.85 के स्तर पर रहा जो पिछले सत्र में 1.24 के स्तर पर था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 22, 2024 7:15 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।