Credit Cards

Trade setup for today : निफ्टी 21700-21850 की ओर बढ़ने को तैयार, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup: 10 जनवरी को, बीएसई सेंसेक्स 272 अंक उछलकर 71,658 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 74 अंक ऊपर 21,619 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली टाइम फ्रेम पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था जो निचले स्तरों पर खरीदारी आने का संकेत है। तकनीकी रूप से, यह पैटर्न निचले स्तर पर नए सिरे से खरीदारी आने और 21,500 के स्तर के तत्काल सपोर्ट के फॉल्स डाउन साइड ब्रेकआउट का संकेत है

अपडेटेड Jan 11, 2024 पर 8:30 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : 21,500 की स्ट्राइक पर 1.33 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

Trade setup : दिन के निचले स्तर से तेज रिकवरी और क्लोजिंग बेसिस पर लगातार 21,500 के सपोर्ट को बनाए रखने के साथ-साथ अपवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन पर दिख रहे सपोर्ट को ध्यान में रखते हुए लगता है कि निफ्टीआने वाले सत्रों में 21,700-21,850 के जोन में स्थित अगले रजिस्टेंस की और बढ़ता दिख सकता है। लेकिन बाजार जानकारों का कहना है कि कुल मिलाकर निफ्टी अभी भी चालू माह की शुरुआत से ही 300-400 अंक के दायरे में ही घूम रहा है।

10 जनवरी को, बीएसई सेंसेक्स 272 अंक उछलकर 71,658 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 74 अंक ऊपर 21,619 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली टाइम फ्रेम पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था जो निचले स्तरों पर खरीदारी आने का संकेत है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी ने कहा, "तकनीकी रूप से, यह पैटर्न निचले स्तर पर नए सिरे से खरीदारी आने और 21,500 के स्तर के तत्काल सपोर्ट के फॉल्स डाउन साइड ब्रेकआउट का संकेत देता है।" उन्होंने आगे कहा पिछले कुछ सत्रों में 21,550 पर स्थित 10-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के तत्काल सपोर्ट से नीचे बंद होने के बाद, निफ्टी में कोई तेज फॉलो-थ्रू कमजोरी/निर्णायक निगेटिव ब्रेकआउट देखने को नहीं मिला है और निचले स्तरों से इसने स्मार्ट तरीके से वापसी की है। उनका मानना है कि यह एक सकारात्मक संकेत है।


नागराज का मानना है कि पिछले दो कारोबारी सत्रों की मामूली गिरावट के बाद निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान बदल गया है। निफ्टी के अब अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 21,750-21,850 के स्तर के आसपास स्थित अगले रजिस्टेंस की तरफ बढ़ता दिख सकता है। इसके लिए 21,450 के स्तर के आसपास तत्काल सपोर्ट है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,636 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 21,689 और 21,763 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,496 फिर 21,450 और 21,377 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 47,399 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 47,520 और 47,678 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 47,107 फिर 47,010 और 46,852 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

Nifty -Bank Nifty Position: निफ्टी-बैंक निफ्टी में बांधना चाहते हैं मुनाफा तो इन लेवल्स पर जरुर रखें ध्यान

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 21,800 की स्ट्राइक पर 1.22 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 21,800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 46.77 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

21,500 की स्ट्राइक पर 1.33 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 21,500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 76.89 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 22,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

60 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 60 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Zee Entertainment Enterprises, JK Cement, Vedanta, Polycab India और IRCTC के नाम शामिल हैं।

38 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 38 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Gujarat Gas, Chambal Fertilisers and Chemicals, BPCL, Dalmia Bharat और Zydus Lifesciences के नाम शामिल हैं।

49 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 49 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें PVR INOX, Ramco Cements, United Breweries, State Bank of India और AU Small Finance Bankके नाम शामिल हैं।

38 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 38 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Delta Corp, National Aluminium Company, GMR Airports Infrastructure, LTIMindtree और Birlasoft के नाम शामिल हैं।

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 10 जनवरी को बढ़कर 1.06 हो गया जो पिछले सत्र में 0.88 था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।