Trade setup for today : मुनाफावलूसी जारी रहने की उम्मीद, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup : 16 जनवरी को, बेंचमार्क सूचकांकों ने पांच दिन की बढ़त का क्रम तोड़ दिया। बीएसई सेंसेक्स 199 अंक गिरकर 73,129 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 65 अंक गिरकर 22,032 पर बंद हुआ। इसने दैनिक चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ब्रॉडर मार्केट में भी करेक्शन देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.4 प्रतिशत और 0.5 प्रतिशत नीचे बंद हुए

अपडेटेड Jan 17, 2024 पर 8:48 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : वीकली बेसिस पर 22,500 की स्ट्राइक पर 86.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा

Trade setup : बाजार ने मुनाफावसूली और कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण कुछ बढ़त गंवा दी और 16 जनवरी को निफ्टी 50 पर ट्वीजर टॉप प्रकार का कैंडलस्टिक पैटर्न बना है, जो ऊपरी स्तर पर बना एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न है। बाद में बनने वाली कैंडल से इसी पुष्टि होगी। ट्वीजर टॉप कैंडलस्टिक तब होता है जब अपट्रेंड के बाद दो कैंडलस्टिक्स के उच्च बिंदु समान रहते हैं। ऐसे में विशेषज्ञों को उम्मीद है बाजार में कंसोलीडेशन के साथ मुनाफावसूली जारी रह सकती है। निफ्टी के लिए 21,900-21,800 पर तत्काल सपोर्ट और 21,500 पर बड़ा सपोर्ट है। वहीं, किसी रिबाउंड की स्थिति में ऊपर की तरफ इसके लिए 22,200 के स्तर पर तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है।

16 जनवरी को, बेंचमार्क सूचकांकों ने पांच दिन की बढ़त का क्रम तोड़ दिया। बीएसई सेंसेक्स 199 अंक गिरकर 73,129 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 65 अंक गिरकर 22,032 पर बंद हुआ। इसने दैनिक चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ब्रॉडर मार्केट में भी करेक्शन देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.4 प्रतिशत और 0.5 प्रतिशत नीचे बंद हुए।

आशिका ग्रुप के तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक ओंकार पाटिल का कहना है कि गिरावट पर खरीदारी की रणनीति पर तब तक जोर दिया जाना चाहिए जब तक निफ्टी 21,600 के नीचे नहीं जाता।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,046 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 22,138 और 22,196 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,983 फिर 21,947 और 21,888 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 48,153 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 48,331 और 48,447 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 48,029 फिर 47,957 और 47,842 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

जी एंटरटेनमेंट एक झटके में हिट कर सकता है 300 रुपए का स्तर, डिश टीवी में भी 30-35% की तेजी मुमकिन : सुशील केडिया

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 22,500 की स्ट्राइक पर 86.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 22,100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 40.63 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

22,000 की स्ट्राइक पर 73.21 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 21,300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 12.98 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

31 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 31 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें National Aluminium Company, Aditya Birla Fashion & Retail, BPCL, Page Industries और Mahanagar Gas के नाम शामिल हैं।

56 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 56 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Apollo Tyres, Coforge, Birlasoft, SBI Life Insurance Company और HCL Technologies के नाम शामिल हैं।

62 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 62 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें L&T Technology Services, Hindustan Aeronautics, Vodafone Idea, HDFC Asset Management Company और Ashok Leyland के नाम शामिल हैं।

36 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 36 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Biocon, Polycab India, Chambal Fertilisers and Chemicals, Gujarat Gas और BHEL के नाम शामिल हैं।

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 16 जनवरी को गिरकर 1.22 हो गया जो पिछले सत्र में 1.52 था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 17, 2024 8:45 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।