Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18104 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18058 और 17985 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18251 फिर 18296 और 18370 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43680 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43584 और 43430 पर स्थित हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 19, 2023 पर 8:30 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:18 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 970.18 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 849.96 करोड़ रुपए की बिकवाली की

Trade setup: 18 मई को बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद निफ्टी कल के कारोबार में दो हफ्तों के निचले स्तर पर बंद हुआ। लेकिन बैंक निफ्टी ने बेंचमार्क की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। बीएसई सेंसेक्स 129 अंक गिरकर 61432 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 52 अंक गिरकर 18130 पर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में लोअर हाईज लोअर लोज बनाते हुए बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में लगभग 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ ब्रॉडर मार्केट भी कल दबाव में था।

वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स (India VIX) भी मई एक्सपायरी सीरीज की शुरुआत के बाद से लगभग 12 फीसदी बढ़ गया है। ये तेजड़ियों के लिए परेशानी पैदा कर रहा है। इंडिया विक्स को फीयर इंडेक्स के नाम से भी जाना जाता है। ये बाजार की अगले 30 दिनों की संभावित वौलेटिलिटी का मापक होता है।

सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स और तकनीकी एनलिस्ट अश्विन रमानी का कहना है कि फ्यूचर्स के ओपन इंटरेस्ट डेटा से निफ्टी में शॉर्ट पोजीशन बनने के संकेत मिल रहे हैं। जब तक निफ्टी डेली चार्ट पर हायर स्तर पर क्लोजिंग नहीं देता तब तक इसमें करेक्शन जारी रहने की संभावना है। अश्विन रमानी का मानना है कि निफ्टी के लिए अब 18050 पर तत्काल सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट टूटता है तो निफ्टी 17800 के स्तर तक टूट सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 18400 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें