Trade setup: 18 मई को बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद निफ्टी कल के कारोबार में दो हफ्तों के निचले स्तर पर बंद हुआ। लेकिन बैंक निफ्टी ने बेंचमार्क की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। बीएसई सेंसेक्स 129 अंक गिरकर 61432 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 52 अंक गिरकर 18130 पर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में लोअर हाईज लोअर लोज बनाते हुए बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में लगभग 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ ब्रॉडर मार्केट भी कल दबाव में था।