Credit Cards

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 7 नवंबर के कारोबार में 81 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली

अपडेटेड Nov 09, 2022 पर 8:11 AM
Story continues below Advertisement
7 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1948.51 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 844.20 करोड़ रुपए की बिकवाली की

07 नवंबर को आखिरी 90 मिनट में आई खरीदारी के चलते निफ्टी दिन भर की अपनी सारी गिरावट की रिकवरी करते हुए करीब आधा फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। फार्मा को छोड़कर सारे सेक्टर इस रैली में भागीदारी करते नजर आए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 235 अंक की बढ़त के साथ 61,185 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 86 अंक की बढ़त के साथ 18,203 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया। जो बुल्स और बीयर के बीच मार्केट ट्रेड को लेकर अनिश्चितता का संकेत है।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि ऊपरी स्तरों पर डोजी का फॉर्मेशन आमतौर पर लॉन्ग पोजिशनों के लिए चेतावनी का संकेत है। लेकिन 18,255 के स्तर पर नजर आ रहे है इस डोजी फॉर्मेशन के ऊपरी छोर से किसी मजबूत बढ़त आने पर इसपैटर्न का निगेटिव प्रभाव खत्म हो सकता है। उन्होने आगे कहा कि बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेड पॉजिटिव बना हुआ है। बाजार इस समय टिकाऊ तेजी के संकेत दे रहा है। अगले 2-3 हफ्तों में निफ्टी हमें 18,350 और 18,600 तक जाता दिख सकता है। अब निफ्टी के लिए 18,100 पर पहला सपोर्ट है।

07 नवंबर के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 0.8 फीसदी की बढ़त रही । इसके अलावा वौलेटिलिटी में कमी आई। वौलेटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स में 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 15.59 के स्तर पर आया और यह बुल्स के लिए पॉजिटीव संकेत है।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Stock market: निफ्टी-बैंक निफ्टी में आज कैसे हो सकती है कमाई, कौन से लेवल हैं अहम-जानें एक्सपर्ट की राय

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18101 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 18056 और 17984 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18247 फिर 18292 और 18365 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 41328 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 41159 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 41770 फिर 41874 और 42043 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

19500 की स्ट्राइक पर 23.4 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो नवंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 19000 पर सबसे ज्यादा 22.37 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18000 की स्ट्राइक पर 19.11 लाख से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

18200 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 2.68 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 19000 पर भी 2.06 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18100 और फिर 18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 36.3 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो नवंबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18000 पर सबसे ज्यादा 26.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 23.77 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

18200 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17100 पर भी 2.56 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17600 पर 1.55 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

18,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17200 और फिर 16900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें ntellect Design Arena, Colgate Palmolive, ICICI Bank, Hindustan Unilever और Bharti Airtel के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

7 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1948.51 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 844.20 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

9 नवंबर को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

57 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 7 नवंबर के कारोबार में 57 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

25 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 7 नवंबर के कारोबार में 25 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली।

34 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 7 नवंबर के कारोबार में 34 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिली।

81 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 7 नवंबर के कारोबार में 81 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

Auto stocks: 3 महीने में 5.40% टूटा यह ऑटो शेयर, फिर भी शेयरखान ने दी खरीदारी की सलाह, जानिए वजह

09 नवंबर को आने वाले नतीजे

09 नवंबर को Tata Motors, Lupin, NALCO, Bajaj Consumer Care, Balrampur Chini Mills, Barbeque-Nation Hospitality, Deepak Nitrite, Edelweiss Financial Services, Engineers India, Godrej Properties, Nuvoco Vistas Corporation, Petronet LNG, Pidilite Industries, Prestige Estates Projects, Quess Corp, Star Health और Tracxn Technologies के सितंबर तिमाही के नतीजे आएंगे।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।