Credit Cards

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

10 नवंबर को NSE पर सिर्फ 1 स्टॉक Punjab National Bank F&O बैन में है। F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है

अपडेटेड Nov 10, 2022 पर 7:13 AM
Story continues below Advertisement
19000 की स्ट्राइक पर 24.77 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो नवंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा

दो दिनों की लगातार तेजी के बाद 9 नवंबर को बाजार उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच लाल निशान में बंद हुआ। मेटल, फार्मा, चुनिंदा आईटी और ऑटो स्टॉक दबाव में रहे। Sensex 152 अंको की गिरावट के साथ 61033 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 46 अंक टूटकर 18157 पर सेटल हुआ था। निफ्टी ने कल 18100 के आसपास सपोर्ट लेते हुए डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया था। 09 नवंबर के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 0.7 फीसदी और 0.7 फीसदी की कमजोरी रही।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली टाइम फ्रेम चार्ट पर हायर टॉप्स और बॉटम्स जैसे पॉजिटिव चार्ट पैटर्न बने हुए हैं। 18,296 का बुधवार का स्विंग हाई इस क्रम का नया हायर टॉप माना जा सकता है। नागराज शेट्टी का यह भी मानना है कि अगले 1-2 कारोबारी सत्रों में नीचे से किसी उछाल के आने के पहले निफ्टी में हल्का करेक्शन या कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए अब पहला सपोर्ट 17950 के स्तर पर दिख रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।


Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18122 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 18080 और 18011 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18259 फिर 18301 और 18369 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 41693 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 41626 और 41519 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 41907 फिर 41974 और 42081 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

19000 की स्ट्राइक पर 24.77 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो नवंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 19500 पर सबसे ज्यादा 24.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18200 की स्ट्राइक पर 20.21 लाख से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

18300 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.4 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18200 पर भी 3.36 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18100 और फिर 19200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 37.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो नवंबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18000 पर सबसे ज्यादा 27.41 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 22.68 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

18000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.8 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18300 पर भी 3.14 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 18400 पर 1.24 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

16500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17500 और फिर 16800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

उम्मीद से भी बेहतर रही ट्रैक्टर बिक्री, जानिए क्या है M&M और Escorts Kubota पर एनालिस्ट की राय

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें SBI Life Insurance Company, Whirlpool, SBI Card, Bharti Airtel और Kotak Mahindra Bankके नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

9 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 386.83 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1060.12 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

10 नवंबर को NSE पर सिर्फ 1 स्टॉक Punjab National Bank F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

32 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 9 नवंबर के कारोबार में 32 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Manappuram Finance, Punjab National Bank, RBL Bank, PI Industries और Tata Communications के नाम शामिल हैं।

53 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 9 नवंबर के कारोबार में 53 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली। इनमें Nifty Financial, Honeywell Automation, ONGC, Hindalco Industries और Syngene International के नाम शामिल हैं।

84 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 9 नवंबर के कारोबार में 84 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिली। इनमें Jubilant Foodworks, MRF, Dr Lal PathLabs, Ramco Cements और Divis Laboratories के नाम शामिल हैं।

27 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 9 नवंबर के कारोबार में 27 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। इनमें Bosch, Hero MotoCorp, Gujarat State Petronet, Cummins India और Vedanta के नाम शामिल हैं।

10 नवंबर को आने वाले नतीजे

10 नवंबर को Eicher Motors, Zomato, Adani Green Energy, Apollo Hospitals Enterprise, Ashok Leyland, Aster DM Healthcare, Bata India, Mrs. Bectors Food Specialities, Berger Paints India, Campus Activewear, Container Corporation of India, Gujarat State Petronet, Gujarat Gas, Indian Hotels, Jindal Steel & Power, Kalpataru Power Transmission, Kalyan Jewellers India, Linde India, Mazagon Dock Shipbuilders, Muthoot Finance, NHPC, Oil India, Page Industries, Power Finance Corporation, RITES, SAIL, Suzlon Energy, Torrent Power और Trent के सितंबर तिमाही के नतीजे आएंगे।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।