अक्टूबर महीनें में ट्रैक्टर बिक्री में उम्मीद से बेहतर बढ़त देखने को मिली है। सितंबर की तेजी अक्टूबर में भी जारी रही है। सेंटीमेंट में सुधार के साथ ही अक्टूबर में ट्रैक्टर बिक्री रिकॉर्ड हाई पर जाती नजर आई है। बाजार जानकारों का अनुमान था कि तिमाही आधार पर ट्रैक्टर बिक्री सपाट रह सकती है। अनुमान के विपरीत ट्रैक्टर बिक्री में तिमाही आधार पर 12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। अक्टूबर महीनें में M&M और Escorts Kubota ने रिकॉर्ड ट्रैक्टर बिक्री की है। अक्टूबर में महीनें में देश की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी M&M करीब 52000 ट्रैक्टर बेचे हैं। इस अवधि में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री में सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि ब्रोकरेज हाउसेज का मानना था कि अक्टूबर में कंपनी के बिक्री सपाट रह सकती है।
देश की तीसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी Escorts Kubota ने दिसंबर में 14,500 ट्रैक्टर बेचे हैं। Nomura के मुताबिक ये कंपनी द्वारा अब तक की गई सबसे बेहतर मंथली बिक्री है। इस साल (जनवरी से अक्टूबर 2022) कंपनी की औसत मासिक बिक्री 8,688.7 यूनिट के आसपास रही है। वहीं, पिछले 5 सालों में कंपनी की अक्टूबर महीने में होने वाली औसत बिक्री 13632 यूनिट रही है।
Kotak Institutional Equities (KIE) का कहना है कि अप्रैल 2022 में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री के वॉल्यूम में सालाना आधार पर हाई सिंगल डिजिट की ग्रोथ देखने को मिली है। अच्छी फेस्टिव डिमांड , सामान्य से अच्छे वॉल्यूम और जलाशयों में पानी के बेहतर स्तर के चलते अक्टूबर में ट्रैक्टर बिक्री में मजबूती रही। इसके अलावा रबी के फसलों की हाई MSPने भी ट्रैक्टर बाजार पर अपना असर दिखाया।
आइए देखते है ट्रैक्टर शेयरों पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय
Edelweiss ने 28 अक्टूबर को जारी अपने रिपोर्ट में Mahindra and Mahindra को ‘buy’ कॉल दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का ट्रैक्टर बिजनेस काफी बेहतर स्थिति में नजर आ रहा है। इसको आगे बढ़ती मांग का फायदा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी को नए लॉन्च और नेटवर्क में विस्तार से भी फायदा होगा। गौरतलब है कि Mahindra and Mahindra 11 नवंबर को वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के नतीजे पेश करने वाला है।
Escorts Kubota की बात करें तो दूसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे हैं। इस अवधि में कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में 1.90 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह 8.1 फीसदी पर रही है। शेयरखान ने 4 नवंबर को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि निगेटिव ऑपरेट लिवरेज, कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट डिवीजन के वॉल्यूम में गिरावट और कमोडिटी सहित दूसरे लागतों में बढ़त कंपनी के लिए निगेटिव प्वाइंट है। इसके बावजूद शेयरखान इस स्टॉक को लेकर ‘positives’ है। उसने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सालाना आधार पर कंपनी के ट्रैक्टर कारोबार की आय में 12.5 फीसदी की बढ़त और बाजार हिस्सेदारी में सालाना और तिमाही दोनों आधारों पर हुई बढ़त कंपनी के लिए पॉजिटिव है। बता दें कि ट्रैक्टर बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 9.7 फीसदी पर पहुंच गई है। शेयरखान के नजरिए से कंपनी में Kubota की हिस्सेदारी में बढ़त एक पॉजिटिव फैक्टर है।
एक दूसरे एनालिस्ट Asian Markets Securities ने Escorts Kubota पर 04 नवंबर की अपनी रिपोर्ट में Sell कॉल दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।