बुलेट ट्रेन ने अब पकड़ी रफ्तार, BKC स्टेशन के डिजाइन और निर्माण के लिए जारी हुआ टेंडर

Bullet train : नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ही बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी है। इस प्रोजेक्ट के तहत अहमदाबाद और मुंबई के बीच हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर 320 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन चलाई जाएगी

अपडेटेड Nov 09, 2022 पर 3:18 PM
Story continues below Advertisement
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रूट पर बनने वाले BKC बुलेट ट्रेन स्टेशन में कई खासियत होंगी। BKC पूरे रेल रूट पर अकेला अंडरग्राउंड स्टेशन होगा

Bullet train : बुलेट ट्रेन ने अब रफ्तार पकड़ ली है। सरकार ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रूट पर बीकेसी स्टेशन (BKC station) के डिजाइन और निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है। कई कंपनियों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है और और टेक्निकल बिड जमा कर दी।  इस खबर पर ज्यादा डिटेल देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ की दीपाली नंदा ने बताया कि बड़ी कंपनियां बुलेट ट्रेन स्टेशन बनाएंगी। इस योजना के तहत BKC स्टेशन के डिजाइन और निर्माण का टेंडर जारी कर दिया गया है। BKC स्टेशन मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रूट पर बनेगा।

अगले महीनें मंगवाई जा सकती हैं वित्तीय बोलियां

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक BKC स्टेशन के डिजाइन और निर्माण के टेंडर में L&T, Afcons, MEIL-HCC JV, J Kumar Infra ने दिलचस्पी दिखाई है। सूत्रों के मुताबिक अभी सभी बोलियों का तकनीकी आकलन जारी है। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए वित्तीय बोलियां (फाइनेंशियल बिड्स) भी मंगवाई जा चुकी हैं।


बीकेसी होगा अकेला अंडरग्राउंड स्टेशन

सूत्रों के मुताबिक अंडरग्राउंड बीकेसी स्टेशन के लिए टेक्निकल बोलियां शुक्रवार को खोली गईं। तकनीकी मूल्यांकन पूरा होने के बाद योग्य बोलीदाताओं के लिए वित्तीय बोलियां (फाइनेंशियल बिड) खोली जाएंगी। बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारा 500 किलोमीटर लंबा है और इस पर बीकेसी अकेला अंडरग्राउंड स्टेशन है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने जुलाई, 2022 में इस स्टेशन के डिजाइन और निर्माण के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं।

IPO News: रुस्तमजी ग्रुप की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स ने तय की IPO की प्राइस बैंड, जानिए पूरी डिटेल

यात्रियों को मिलेगी बिजनेस क्लास लाउंज जैसी सुविधा

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रूट पर बनने वाले BKC बुलेट ट्रेन स्टेशन में कई खासियत होंगी। BKC पूरे रेल रूट पर अकेला अंडरग्राउंड स्टेशन होगा। BKC स्टेशन पर 6 प्लेटफार्म होंगे। इस स्टेशन को मेट्रो और रोड से जोड़ा जाएगा। इसमें यात्रियों के लिए बिजनेस क्लास लाउंज जैसी सुविधा होगी। इस स्टेशन पर रिटेल स्टोर्स, CCTV समेत तमाम सुविधाएं मौजूद होंगी।

 पूरे रूट पर होंगे 12 स्टेशन

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ही बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी है। इस प्रोजेक्ट के तहत अहमदाबाद और मुंबई के बीच हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर 320 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन 508 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इसके रूट में 12 स्टेशन होंगे। ट्रेन से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय मौजूदा 6 घंटे से कम होकर लगभग 3 घंटे होने की उम्मीद है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 09, 2022 2:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।