Credit Cards

Daily Voice: अगले नवंबर तक बाजार में 15-20% की रैली मुमकिन, नए जमाने की टेक कंपनियों को लेकर रहें सतर्क

बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए दिवम ने कहा कि बैंक और एनबीएफसी का अच्छा समय अभी आगे आने कुछ और तिमाहियों तक जारी रहेगा

अपडेटेड Nov 09, 2022 पर 12:37 PM
Story continues below Advertisement
शॉर्ट टर्म में सरकारी बैंकों के वैल्यूएशन में कुछ बढ़त हो सकती है। हालांकि लंबी अवधि के निवेशकों को सलाह होगी कि वे अच्छी कमाई के लिए केवल प्राइवेट बैंकों पर फोकस करें

इस समय भारतीय बाजारों में काफी ज्यादा संभावनाएं नजर आ रही हैं। भारतीय बाजार में वर्तमान लेवल से अगले नवंबर तक 15-20 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। ये बातें ग्रीन पोर्टफोलियो (Green Portfolio) के दिवम शर्मा (Divam Sharma) ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं। यहां हम आपके लिए इस बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं। दिवम ने आगे कहा कि ग्रीन पोर्टफोलियो का मानना है कि इस समय बाजार में तमाम अच्छी कंपनियां काफी अच्छे वैल्यूएशन पर मिल रही है। भारतीय बाजार में एक बार फिर से FPI (फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशक) का पैसा आ रहा है। जिससे आगे वैल्यूएशन में और बढ़त की संभावना दिख रही है।

नए जमाने की टेक्नोलॉजी कंपनियों को लेकर रहें सतर्क

पिछले साल लिस्ट हुई नए जमाने की टेक्नोलॉजी आधारित कंपनियों पर बात करते हुए दिवम ने कहा कि इनमें से अधिकांश में काफी गिरावट आ चुकी है। इनमें से कई कंपनियों की रवेन्यू में ग्रोथ देखने को मिली रही है। फिर ऐसी तमाम कंपनियों के लिए जल्दी ही मुनाफे में आना आसान नहीं लग रहा है। इन नए जमाने की टेक कंपनियों में बाजार की तेजी में कुछ ट्रेडिंग गेन तो देखने को मिल सकता है। लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों को इन शेयरों से दूर रहने की ही सलाह होगी।


खपत वाले शेयरों में अच्छी संभावना

खपत ( consumption) वाले शेयरों पर बात करते हुए दिवम शर्मा ने कहा कि वे इस सेक्टर में चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाने के पक्ष में हैं। भारत की डेमोग्रॉफी को ध्यान में रखकर सोचें तो लॉन्ग टर्म में इस स्पेस में तेजी की अच्छी संभावना दिख रही है। आगे हमें ग्रामीण मांग में भी तेजी आती दिखेगी। पिछले 1 साल से इस सेक्टर पर महंगाई और सप्लाई से जुड़ी चुनौतियों का निगेटिव असर देखने को मिला है। बड़े करेक्शन के बाद अब इस सेक्टर में भी की अच्छे शेयर सस्ते भाव में मिल रहे हैं। लेकिन इस सेक्टर में कोई निवेश निर्णय लेने के पहले महंगाई और सप्लाई चेन से जुड़ी स्थितियों की दिशा साफ होने का इंतजार करने की सलाह होगी।

Q2 Results:ग्लोबल चुनौतियों के बीच मिलेजुले रहे दूसरी तिमाही के नतीजे, घरेलू इकोनॉमी से जुड़ी कंपनियों ने किया शानदार प्रदर्शन

बाजार में अच्छी तेजी की संभावना, वोलैटिलिटी रहेगी कायम

बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए दिवम शर्मा ने कहा कि वे बाजार को लेकर काफी बुलिश हैं। ब्रॉडर मार्केट ने अभी भी बाजार की तेजी में हिस्सा नहीं लिया है। इस समय बाजार में तमाम अच्छी कंपनियां काफी अच्छे वैल्यूएशन पर मिल रही हैं। भारतीय बाजार में एक बार फिर से FPI(फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशक) का पैसा आ रहा है। जिससे आगे वैल्यूएशन में और बढ़त की संभावना दिख रही है। हालांकि 2023 में भी बाजार में वोलैटिलिटी बनी रहेगी। अभी भी हमें बाजार पर ऊंची ब्याज दरों के असर, कुछ विकसित अर्थव्यवस्थाओं की मंदी और जियोपोलिटिकल तनावों के असर पर नजर बनाए रखनी होगी।

अच्छी कमाई के लिए  प्राइवेट बैंकों पर करें फोकस 

बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए दिवम ने कहा कि बैंक और एनबीएफसी का अच्छा समय अभी आगे आने कुछ और तिमाहियों तक जारी रहेगा। हमें लगता है कि शॉर्ट टर्म में सरकारी बैंकों के वैल्यूएशन में कुछ बढ़त हो सकती है। हालांकि लंबी अवधि के निवेशकों को सलाह होगी कि वे अच्छी कमाई के लिए केवल प्राइवेट बैंकों पर फोकस करें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।