Credit Cards

Trade setup for today : मार्केट का शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup : नीचे की ओर निफ्टी को डेली चार्ट पर असेंडिंग ट्रेंडलाइन पर सपोर्ट मिला है। ऐसे में शॉर्ट टर्म के लिए मार्केट का ट्रेंड कमजोर दिख रहा है। आगे निफ्टी के लिए 19480 का लेवल काफी अहम होगा। ये मेक या ब्रेक लेवल का काम करेगा। अगर निफ्टी 19480 के नीचे गिरता है तो फिर तो बाजार में बड़ी बिकवाली देखने को मिल सकती है। वहीं, किसी तेजी के स्थिति में 19600 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा

अपडेटेड Oct 04, 2023 पर 8:25 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : 04 अक्टूबर को NSE पर सिर्फ एक स्टॉक Indiabulls Housing Finance F&O बैन में है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Trade setup : 3 अक्टूबर को बाजार पिछले कारोबारी दिन की सारी बढ़त को गंवाते हुए करीब 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ। लेकिन निफ्टी 19500 के लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहा। अब ये लेवल काफी अहम बन गया है। ऊपर या नीचे किसी भी तरफ इस लेवल के टूटने पर बाजार की दिशा साफ होगी। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 19500 के नीचे बंद होता है तो फिर ये गिरावट 19300-19200 तक बढ़ सकती है। वहीं, अगर ये 19500 के ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो फिर 19700-19800 का स्तर भी मुमकिन है। हालांकि, ब्रॉडर मार्केट ने फ्रंटलाइन इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.2 फीसदी और आधा फीसदी बढ़ कर बंद हुए थे।

    बीएसई सेंसेक्स कल 316 अंक गिरकर 65512 पर और निफ्टी 110 अंक गिरकर 19529 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने माइनर लोअर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। यह लोअर हाई लोअर लो फॉर्मेशन बनाता नजर आया था। निफ्टी कल 19560 पर स्थित 50-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज ) से नीचे बंद हुआ।

    एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि नीचे की ओर निफ्टी को डेली चार्ट पर असेंडिंग ट्रेंडलाइन पर सपोर्ट मिला है। ऐसे में शॉर्ट टर्म के लिए मार्केट का ट्रेंड कमजोर दिख रहा है। आगे निफ्टी के लिए 19480 का लेवल काफी अहम होगा। ये मेक या ब्रेक लेवल का काम करेगा। अगर निफ्टी 19480 के नीचे गिरता है तो फिर तो बाजार में बड़ी बिकवाली देखने को मिल सकती है। वहीं, किसी तेजी के स्थिति में 19600 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा।


    यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

    Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

    निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19489 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19455 और 19400 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19599 फिर 19633 और 19687 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

    बैंक निफ्टी

    निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44279 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44203 और 44080 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44526 फिर 44603 और 44726 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

    कॉल ऑप्शन डेटा

    वीकली बेसिस पर 19700 की स्ट्राइक पर 1.05 करोड़ रुपए का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 62.01 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 20300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

    पुट ऑप्शन डेटा

    19500 की स्ट्राइक पर 81.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 17.76 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

    हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

    इनमें ओरेकल फाइनेंशियल, भारती एयरटेल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज और एसआरएफ के नाम शामिल हैं।

    52 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

    ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 52 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें महानगर गैस, मैरिको, पॉलीकैब इंडिया, श्रीराम फाइनेंस और कॉफोर्ज के नाम शामिल हैं।

    34 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

    ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 34 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें मारुति सुजुकी इंडिया, एमसीएक्स इंडिया, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स के नाम शामिल हैं।

    76 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

    ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 76 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें कोरोमंडल इंटरनेशनल, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, डालमिया भारत और सीमेंस के नाम शामिल हैं।

    26 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

    ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 26 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें अपोलो टायर्स, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, आईआरसीटीसी, फेडरल बैंक और भारतीय स्टेट बैंकनाम शामिल हैं।

    Daily Voice : डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े शेयरों पर बनी रहे नजर, लॉन्ग टर्म में दिखेगी जोरदार ग्रोथ

    FII और DII आंकड़े

    03 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2034.14 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1361.02 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

    NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

    04 अक्टूबर को NSE पर सिर्फ एक स्टॉक Indiabulls Housing Finance F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।