Credit Cards

Trade setup for today : निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup : पिछले कारोबारी सत्र में पॉजिटिव रुझान के साथ रेंजबाउंड कारोबार के बाद बाजार कल निगेटिव जोन में चला गया। कल के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी ने पिछले दिन की सारी बढ़त गंवा दी। बीएसई सेंसेक्स 551 अंक गिरकर 65,877 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 140 अंक गिरकर 19,671 पर बंद हुआ। इसने डेली टाइम फ्रेम पर लोअर हाई, लोअर लो फॉर्मेशन के साथ एक लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया

अपडेटेड Oct 19, 2023 पर 8:37 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल का गठन किया। डेली चार्ट के मुताबिक ये 19840 के स्तर पर एक डबल टॉप जैसे पैटर्न का संकेत है

Trade setup : 18 अक्टूबर के भारी करेक्शन के बाद, बाजार को 19600-19550 के जोन में सपोर्ट लेने की जरूरत है। ये इसका 50- डे ईएमए (exponential moving average) भी है और अपवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन के साथ मेल खाता है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर निफ्टी पिछले हफ्ते के निचले स्तर 19480 को तोड़ सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 19750-19850 के जोन में रजिस्टेंस दिख रहा है। कल दिग्गजों के साथ ही ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.9 फीसदी और 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे।

पिछले कारोबारी सत्र में पॉजिटिव रुझान के साथ रेंजबाउंड कारोबार के बाद बाजार कल निगेटिव जोन में चला गया। कल के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी ने पिछले दिन की सारी बढ़त गंवा दी। बीएसई सेंसेक्स 551 अंक गिरकर 65877 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 140 अंक गिरकर 19671 पर बंद हुआ। इसने डेली टाइम फ्रेम पर लोअर हाई, लोअर लो फॉर्मेशन के साथ एक लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल का गठन किया। डेली चार्ट के मुताबिक ये 19840 के स्तर पर एक डबल टॉप जैसे पैटर्न का संकेत है। निफ्टी इस समय 19840-19635 के एक बड़े हाई-लो रेंज के निचले छोर पर दिख रहा है। अब इसमें एक निगेटिव ब्रेकआउट की संभावना दिख रही है। दायरे में घूमने के बाद निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव हो गया है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 19400-19350 के स्तर तक फिसल सकता है। इसके लिए 19750 के स्तर पर तत्काल रजिस्टेंस है।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19655 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19612 और 19543 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19793 फिर 19836 और 19905 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43844 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43714 और 43503 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44265 फिर 44395 और 44605 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 19800 की स्ट्राइक पर 1.64 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 92.89 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 20300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

19600 की स्ट्राइक पर 94.45 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19400 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 24.71 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

10 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 10 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Cipla, Maruti Suzuki India, Sun TV Network, City Union Bank और Dr Reddy's Laboratories के नाम शामिल हैं।

81 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 81 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें L&T Technology Services, Syngene International, ABB India, Biocon और Apollo Tyres के नाम शामिल हैं।

सरकार की इन 6 PSUs में अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने की तैयारी, IRFC और मझगांव डॉक भी लिस्ट में शामिल

18 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 18 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Alkem Laboratories, GNFC, Infosys, Shree Cements और Balrampur Chini Mills के नाम शामिल हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।