Credit Cards

Trade setup for today : बाजार में पुलबैक की संभावना मौजूद, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup: निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18996 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18945 और 18861 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19163 फिर 19215 और 19298 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42572 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 42401 और 42125 पर स्थित हैं

अपडेटेड Oct 31, 2023 पर 6:54 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 28 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें डिक्सन टेक्नोलॉजीज, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, वोल्टास, मारुति सुजुकी इंडिया और एलटीआईमाइंडट्री के नाम शामिल हैं

Trade setup : 30 अक्टूबर को बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। लेकिन सवाल ये है कि क्या बाजार की ये तेजी टिकाऊ है। शायद हां, क्योंकि बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी आने वाले कारोबारी सत्रों में 19250-19300 की बाधा को पार कर लेता है तो इसमें और तेजी देखने को मिलेगी। वहीं, अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर ये एक दायरे में ही घूमता रहेगा। 19250-19300 के इस प्रतिरोध के ऊपर जाकर मजबूती दिखाने पर निफ्टी में 19500 का स्तर देखने को मिल सकता है। लेकिन अगर यह शुक्रवार के बंद यानी 19050 से ऊपर टिकने में विफल रहता है, तो फिर ये नीचे की तरफ ये 18900-18800 के जोन में स्थित अगले सपोर्ट की ओर फिसलता दिख सकता है।

कल बीएसई सेंसेक्स 330 अंक चढ़कर 64113 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 94 अंक उछलकर 19141 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने एक लॉन्ग लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक कुणाल शाह का कहना है कि कल निफ्टी ने दिन के निचले स्तर से 200 अंकों की रिकवरी दिखाई थी। कारोबार के अंत में ये अपने हाइएस्ट लेवल पर बंद हुआ था। मौजूदा डाउनट्रेंड के कारण निगेटिव माहौल के बावजूद बाजार में पुलबैक की संभावना मौजूद है। इस पुलबैक में निफ्टी 19300 तक जा सकता है। हालांकि, यह ध्यान में रखना जरूरी है कि 18900 पर स्थित सपोर्ट काफी अहम है। अगर ये सपोर्ट कायम नहीं रह पाता तो मंदड़िए हावी हो जाएंगे। फिर निफ्टी नीचे की तरफ 18500-18300 की और फिसलता दिखेगा।


हफ्ते के पहले दिन ब्रॉडर मार्केट की क्लोजिंग सपाट हुई थी। वहीं, वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 5.36 फीसदी बढ़कर 11.49 के स्तर पर पहुंच गया था। जो पिछले कई महीनों से 9-13 के व्यापक दायरे में बना हुआ है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18996 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18945 और 18861 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19163 फिर 19215 और 19298 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42572 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 42401 और 42125 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43123 फिर 43294 और 43569 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 19500 की स्ट्राइक पर 65.41 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 8.8 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

19000 की स्ट्राइक पर 95.58 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 41.45 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Dabur India, JK Cement, Bharti Airtel, Pidilite Industries और Crompton Greaves Consumer Electricals के नाम शामिल हैं।

72 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 72 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें DLF, GNFC (Gujarat Narmada Valley Fertilizers and Chemicals), JK Cement, Exide Industries और Lupin के नाम शामिल हैं।

Daily Voice : भारतीय बाजार दूसरे उभरे बाजारों के तुलना में महंगे, मिड और स्मॉल कैप अभी भी बहुत महंगे नहीं

28 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 28 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें डिक्सन टेक्नोलॉजीज, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, वोल्टास, मारुति सुजुकी इंडिया और एलटीआईमाइंडट्री के नाम शामिल हैं।

47 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 47 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें SBI Cards and Payment Services, Petronet LNG, Coromandel International, AU Small Finance Bank और M&M Financial Services के नाम शामिल हैं।

40 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 40 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Mahanagar Gas, Cipla, Indian Hotels, Tata Communications और SRF के नाम शामिल हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।